- हिंदी न्यूज़
-
स्पोर्ट्स
SRH vs KXIP Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हराया, पंजाब की 6 मैचों में 5वीं हार हुई
SRH vs KXIP Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हराया, पंजाब की 6 मैचों में 5वीं हार हुई
किंग्स इलेवन पंजाब को इस सीज़न में अब तक सिर्फ एक जीत मिली है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद दो मैच जीत चुकी है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
08 Oct 2020 11:31 PM
हैदराबाद के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए और टी नटराजन ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 202 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 132 रनों पर ऑल आउट हो गई. पंजाब की तरफ से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 77 रन बनाए. हैदराबाद के राशिद खान ने 4 ओवर में 12 देकर 3 विकेट लिए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हराया
17वें ओवर में टी नटराजन ने किंग्स इलेवन के बल्लेबाज शेल्डन कॉट्रेल को बोल्ड कर दिया. इसके साथ पंजाब के 9 विकेट गिर चुके हैं. क्रीज पर नए बल्लेबाज अर्शदीप सिंह आए हैं.
पंजाब के लिए यह मैच जीतना लगभग नामुमकिन हो गया है. 16 ओवर के बाद स्कोर 131/8
15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 126/8. धीरे-धीरे यह मैच पंजाब के हाथों से फिसलता जा रहा है.
15वें ओवर की आखिरी बॉल पर क्रीज पर आए मोहम्मद शमी भी LBW आउट हो गए. इसके साथ ही पंजाब का 8वां विकेट गिर गया. अब पंजाब के लिए यह मैच जीतना बहुत मुश्किल हो गया है.
15वें ओवर में राशिद खान की बॉल पर निकोलस पूरन कैच आउट हो गए. उन्होंने 37 गेंदों में 77 रन बनाए.
मुजीब उर रहमान के आउट होने के बाद क्रीज पर नए बल्लेबाज रवि बिश्नोई आए हैं. पंजाब को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए रन रेट को बढ़ाना होगा.
रिव्यू के बाद अंपायर के निर्णय से नाखुश मुजीब ने भी रिव्यू ले लिया. उसके बाद भी टीवी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. इस तरह पंजाब का 6वां विकेट गिर गया. 14 ओवर के बाद स्कोर 126/6
सनराइजर्स के कप्तान वॉर्नर ने मुजीब उर रहमान के बल्ले से बॉल छूकर जाने को लेकर रिव्यू लिया, रिव्यू के बाद अंपायर ने मुजीब को आउट करार दिया.
मंदीप सिंह को 6 रनों के स्कोर पर राशिद खान ने बोल्ड कर दिया. इसके साथ पंजाब का 5वां विकेट गिर गया. पंजाब को अब जीत के लिए 42 गेंदों में 85 रन चाहिए. 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 117/5
पंजाब को अब पूरन से ही जीत की उम्मीद है. फिलहाल पूरन 26 गेंदों पर 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 112/4
निकोलस पूरन के आक्रामक अंदाज के बाद पंजाब ने मैच में वापसी कर ली है. पूरन 21 गेंदों में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैक्सवेल 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 ओवर के बाद स्कोर 96/3
मैक्सवेल के आउट होने के बाद क्रीज पर नए बल्लेबाज मनदीप सिंह आए हैं. पंजाब को जीत के लिए अब भी 96 रनों की जरूरत है.
किंग्स इलेवन पंजाब को एक और झटका लगा है, ग्लेन मैक्सवेल 7 रन बनाकर आउट. पंजाब को जीत के लिए 97 रनों की जरूरत है.
निकोलस पूरन ने अब्दुल समद के ओवर में 28 रन बटोरते हुए स्कोर को 90 के पार पहुंचा दिया. 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 91/3
8वां ओवर राशिद खान कर रहे हैं. उनके सामने हैं ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन. राशिद ने अपने ओवर में महज 2 रन दिए. 8 ओवर के बाद स्कोर 63/3
क्रीज पर नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आए हैं. 7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 61/3
अभिषेक शर्मा की बॉल पर केन विलियम्सन ने केएल राहुल का कैच लिया. राहुल 16 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए.
6वें ओवर में निकोलस पूरन ने छक्का लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की है. टी नटराजन इस ओवर को कर रहे हैं. 6 ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर 45/2
क्रीज पर केएल राहुल और निकोलस पूरन हैं. 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 37/2
क्रीज पर नए बल्लेबाज निकोलस पूरन आए हैं. निकोलस पूरन इस सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं.
5वें ओवर में पंजाब को दूसरा झटका लगा. प्रभसिमरन 11 रन बनाकर खलील अहमद की बॉल पर प्रियम गर्ग को कैच दे बैठे.
सनराइजर्स की तरफ से चौथा ओवर टी नटराजन करने आए. पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरन ने ओवर में पहला चौका लगाया. 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 27/1
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद किंग्स इलेवन का रनरेट धीमा हो गया है. 3 ओवर के बाद स्कोर 20/1
किंग्स इलेवन पंजाब को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग चुका है. क्रीज पर राहुल और प्रभसिमरन हैं. 2 ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर 14/1
क्रीज पर नए बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह आए हैं. दूसरे ओवर में गेंदबाजी खलील अहमद कर रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल दूसरे ही ओवर में रन आउट हो गए. उन्होंने 9 रन बनाए.
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी की शुरुआत कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल कर रहे हैं. पंजाब की टीम इस जोड़ी पर काफी निर्भर है. पहले ओवर में मयंक ने चौका लगाया. 1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 9/0
पंजाब के गेंदबाज रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए. अर्शदीप को 2 और शमी को एक विकेट मिला.
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाए. उन्होंने 55 गेंदों में 6 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 97 रन बनाए
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 201 रन बनाए, किंग्स इलेवन को मिला 202 रनों का टारगेट
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से पारी का आखिरी ओवर मोहम्मद शमी करने आए हैं.
19वें ओवर में नए बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक छक्का और एक चौका लगाया. 19 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 187/5
क्रीज पर नए बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आए हैं. उन्होंने पहली ही बॉल पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला.
सनराइजर्स हैदराबाद को 19वें ओवर में 5वां झटका लगा, प्रियम गर्ग बिना खाता खोले आउट हो गए. यह विकेट अर्शदीप सिंह को मिला.
क्रीज पर नए बल्लेबाज प्रियम गर्ग आए हैं. 18 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 175/4
18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर समद को मिला जीवनदान. बाउंड्रीलाइन पर उनका कैच छूट गया.
सनराइजर्स हैदराबाद ने दो ओवरों में अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. फिलहाल क्रीज पर समद और विलियम्सन हैं. 17 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 165/3
क्रीज पर नए बल्लेबाज केन विलियम्सन आए हैं. हैदराबाद को पिछले ओवर में 2 झटके लगे, वहीं इस ओवर में एक विकेट गिरा है.
क्रीज पर नए बल्लेबाज मनीष पांडे आए हैं. 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 161/2
रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर में हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर और बेयरस्टो को आउट कर किंग्स इलेवन की मैच में वापसी कर दी है.
क्रीज पर नए बल्लेबाज अब्दुल समद आए हैं.
160 रनों के स्कोर पर डेविड वॉर्नर को रवि बिश्नोई की गेंद पर मैक्सवेल ने कैच लेकर आउट कर दिया. वॉर्नर 52 रन बनाकर आउट हुए.
बेयरस्टो अपने शतक से महज 3 रन दूर हैं. 15 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 160/0
जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के बीच 154 रनों की साझेदारी हुई.
जॉनी बेयरस्टो ने 14वें ओवर में लगातार दो छक्के जड़े, 14 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 154/0
जॉनी बेयरस्टो ने 14वें ओवर में लगातार दो छक्के जड़े, शतक से महज 6 रन दूर हैं बेयरस्टो
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी जड़ा अर्धशतक
बेयरस्टो 81 रन बनाकर क्रीज पर हैं, वहीं वॉर्नर 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद स्कोर 138/0
पंजाब की तरफ से अर्शदीप 12वां ओवर करने आए हैं. बेयरस्टो बेहद आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं. वॉर्नर भी अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. 12 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 130/0
11वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने पहले चौका लगाया और उसके बाद लगातार दो छक्के लगाए. 11 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 120/0
10 ओवरों में वॉर्नर और बेयरस्टो ने 100 रनों की शतकीय साझेदारी की है. बेयरस्टो 54 रन बनाकर क्रीज पर हैं, वहीं वॉर्नर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो ने 28 बॉल में जड़ा शानदार अर्धशतक, हैदराबाद का स्कोर 100/0
सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो ने 28 बॉल में जड़ा शानदार अर्धशतक. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए
वॉर्नर ने 9वें की पांचवीं बॉल पर लगाया छक्का, 9 ओवर के बाद स्कोर हुआ 93/0
क्रीज पर वॉर्नर और बेयरस्टो टिके हुए हैं. 8 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 82/0
7वां ओवर ग्लेन मैक्सवेल ने किया. इसमें उन्होंने 6 रन दिए. 7 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 64/0
इस सीजन में शारजाह में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर 56/1 था.
वॉर्नर रन आउट होने से बचे. थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. 6 ओवर के बाद स्कोर 58/0
डेविड वॉर्नर 17 गेंदों में 25 रन और बेयरेस्टो 17 गेदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं
5वां ओवर मोहम्मद शमी ने डाला. इस ओवर में भी हैदराबाद का तूफानी अंदाज जारी रहा. 5 ओवर के पास स्कोर 52/0
वॉर्नर और बेयरेस्टो के बीच 30 गेंदों पर 52 रनों की पार्टनरशिप हुई
शेल्डन कॉट्रेल के दूसरे ओवर में बेयरेस्टो ने जड़े 3 चौके. इसी के साथ 4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 41/0
तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर डेविड वॉर्नर ने शानदार चौका लगाया. इस ओवर को मोहम्मद शमी ने डाला. 3 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 26/0
मुजीब उर रहमान पंजाब की तरफ से दूसरा ओवर डालने आए. इनके ओवर में बेयरेस्टो ने शानदार चौका लगाकर अपना खाता खोला. 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 19/0
पिच पर घास होने की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है. वॉर्नर ने दो चौके लगाए. पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर13 /0
हैदराबाद की तऱफ से वॉर्नर और बेयरस्टो ओपनिंग करने आए हैं. वहीं पहला ओवर शेल्डन कॉट्रेल कर रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग XI
केएल राहुल (कप्तान). मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, लिकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, एस सिंह, मुजीब उर रहमान, आर बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, एस कॉट्रेल
टॉस जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि, ‘हमारे पास बैटिंग का मौका होगा. पिछले मैच में हमने स्कोर का पीछा करते हुए बीच में काफी विकेट गंवाए, गेंदबाजी में 2-3 ओवर सही नहीं रहे. हम 170-200 रन बनाने की कोशिश करेंगे. हमें नहीं पता कि ट्रैक बल्लेबाजी के लिए कैसा होगा. प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव किया गया है. सिद्धार्थ कौल की जगह खलील अहमद प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं.’
टॉस हारने के बाद किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल ने कहा, ' मुझे उम्मीद थी कि मैं टॉस हार जाऊंगा, लेकिन मैं पहले बल्लेबाजी करना चाहता था। हम सिर्फ बल्ले या गेंद से खेल को जीत नहीं पाए हैं। हमने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन मैच जीतने में कामयाब नहीं हुए है। सेट बल्लेबाज स्कोर को बड़े स्कोर को परिवर्तित नहीं हो सके हैं। गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं पर अमल नहीं किया है लेकिन हम जानते हैं कि ऐसा हो सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया
बैकग्राउंड
SRH vs KXIP: आईपीएल 2020 का 22वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें आज शाम 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. वहीं सात बजे मुकाबले का टॉस का होगा. इस सीज़न में अब तक हैदराबाद ने जहां दो मैच जीते हैं. वहीं पंजाब को अभी तक सिर्फ एक ही जीत मिली है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने की हरसंभव कोशिश करेंगी.
भुवनेश्वर कुमार की चोटिल हो जाने से हैदराबाद की समस्या काफी बढ़ गई है. हालांकि, उनके पास बिली स्टेनलेक के रूप में एक विदेश गेंदबाज़ है, लेकिन टीम इस मैच में सिद्दार्थ कौल की जगह खलील अहमद को मौका दे सकती है. जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन और राशिद खान हैदराबाद के चार ओवरसीज़ खिलाड़ी हो सकते हैं.
वहीं पंजाब की टीम भी इस मैच में कई बदलाव कर सकती है. टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए हैदराबाद के खिलाफ क्रिस गेल और मुजीब उर रहमान को मौका मिल सकता है. ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस जॉर्डन की टीम से छुट्टी हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही यहां शबनम (ओस) की भी अहम भूमिका होगी.
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल/क्रिस गेल, सरफराज़ खान, के गौतम, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा और खलील अहमद.