IPL 2020: पंजाब के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने लगाया इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक
किंग्स इलेवन पंजाब के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. यह इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है.
![IPL 2020: पंजाब के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने लगाया इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक srh vs kxip punjab nicholas pooran smashes ipl 2020 season fastest fifty IPL 2020: पंजाब के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने लगाया इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/09045635/pooran.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2020 के 22वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा दिया. इस मैच में हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो के अलावा निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी चर्चा में रही. पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने 37 गेंदो में पांच चौके और सात छक्कों की मदद से 77 रन बनाए, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उनकी पारी से एक समय हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर भी घबरा गए थे.
आईपीएल 2020 की सबसे तेज फिफ्टी
किंग्स इलेवन पंजाब के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. यह इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है. इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आईपीएल में लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है. इस सीजन में इससे पहले राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 19 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था.
कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन ने उस वक्त बैटिंग करने मैदान पर आए थे जब पंजाब 31 रनों पर दो विकेट गंवा चुकी थी. इस मैच में पंजाब के सलामी बल्लेबाजी मयंक अग्रवाल नहीं चल सके, वह सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिमरन सिंह केवल 11 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर चलते बने.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन का आज कुछ इरादा और ही था. उन्होंने पारी का 9वां ओवर करने आए हैदराबाद के युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद को जमकर निशाना बनाया. समद के ओवर में पूरन चार छक्के और एक चौका लगाते हुए सिर्फ 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. यह मैच का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ, समद के इस ओवर में 28 रन बने. पूरन 77 रन बनाकर 15वें ओवर के आखिरी गेंद पर आउट हुए. उनका विकेट करिश्माई स्पिनर राशिद खान ने लिया.
SRH vs KXIP: लगातार चौथा मैच हारी किंग्स इलेवन पंजाब, प्ले ऑफ की राह मुश्किल हुई
SRH vs KXIP: राशिद खान की घातक गेंदबाजी से गदगद हुए कप्तान डेविड वॉर्नर, मैच के बाद कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)