SRH vs MI IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच (IPL) 2020 का 56वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा है.मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये.


मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा ने 4, क्रुणाल पांड्या 00, सौरभ तिवारी 01, नाथन कुल्टर-नाइल 01, कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों पर 41 रन बनाये. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाये. इशान किशन ने 30 गेंदों पर 33 रन बनाये. अपनी इस पारी के दौरान 1 चौका और 2 छ्कके लगाये. क्विंटन डिकॉक 13 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाये. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 36 रन बनाए. अपनी अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाये. जेम्स पैटिंसन ने नाबाद 4 और धवल कुलकर्णी नाबाद ने 3 रन बनाये. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने 3 शाहबाज नदीम-जेसन होल्डर ने 2-2 और राशिद खान ने 1 विकेट चटकाया.





सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन





मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी