SRH vs MI IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के मैच 56 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) से हो रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ये मैच खेल रहे हैं. हैदराबाद को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. वहीं, मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है.


मुम्बई अगर आज का मुकाबला हारी तो कोलकाता नाइट राइडर्स का भी सफर समाप्त हो जाएगा लेकिन अगर सनराइजर्स हारी तो कोलकाता की टीम मुम्बई, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. मुम्बई के लिए अच्छी खबर यह है कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. रोहित टीम में जयंत यादव की जगह लेंगे जबकि हैदराबाद ने भी एक बदलाव किया है. अभिषेक शर्मा के स्थान पर प्रियम गर्ग को टीम में शामिल किया गया है.


यहां देखें टॉस का वीडियो





सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन





मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी