SRH vs MI: हैदराबाद ने मुंबई को मात देकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, वॉर्नर-साहा रहे जीत के हीरो
SRH vs MI: कप्तान डेविड वॉर्नर (नाबाद 85) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 58) के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अंतिम लीग चरण मैच में मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से करारी मात देकर आईपीएल-13 के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया.
![SRH vs MI: हैदराबाद ने मुंबई को मात देकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, वॉर्नर-साहा रहे जीत के हीरो SRH vs MI IPL 2020: Sunrisers Hyderabad qualified for the playoffs ipl 2020 by defeating Mumbai Indians, warner Saha wins hero SRH vs MI: हैदराबाद ने मुंबई को मात देकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, वॉर्नर-साहा रहे जीत के हीरो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/04042021/srh-qulaifiy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SRH vs MI IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच (IPL) 2020 का 56वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये. 150 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को 17.1 ओवर में हासिल कर लिया. हैदराबाद की जीत के हीरो डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा रहे.
वॉर्नर ने नाबाद 58 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, रिद्धिमान साहा ने नाबाद 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. अपनी इस इंनिंग के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. हैदराबाद से पहले मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है.
???????????????????????????????????? ????#SRHvMI #OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 pic.twitter.com/XGe2zJKjmn
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 3, 2020
मुंबई इंडियंस की पारी टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत सही नहीं रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. पिछले चार मैचों के बाद इस मैच में वापसी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (36) और इशान किशन (33) ने तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. लेकिन टीम ने 85 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. सुर्यकुमार ने 29 गेंदों पर पांच चौके और किशन ने 30 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के लगाए. क्विंटन डिकॉक ने 13 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाए. अंत के ओवरों में कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों के दम पर 41 रनों की तेज पारी खेलकर मुंबई को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया. मुंबई इंडियंस ने अंतिम पांच ओवरों में 51 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए. हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा ने तीन, शाहबाद नदीम और जेसन होल्डर ने दो-दो तथा राशिद खान एक विकेट लिया.
A 10-wicket win over #MumbaiIndians as @SunRisers Qualify for #Dream11IPL 2020 Playoffs. pic.twitter.com/j1Ib16fw6b
— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2020
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन
A look at the Road To The Final for #Dream11IPL 2020 pic.twitter.com/Zrz7Su7qa4
— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2020
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)