(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SRH vs RCB, Eliminator: मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में क्रिस मॉरिस और नवदीप सैनी की वापसी हो सकती है.
SRH vs RCB, Eliminator: आईपीएल 2020 का एलिमिनेटर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम 07:30 बजे से अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी. वहीं हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा. आइये जानें कि इस मैच में किन किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.
1- विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अभी तक अपनी टीम को एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जिता पाए हैं. आज वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम को जिताकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंचना चाहेंगे. इस सीज़न में अभी तक उनके बल्ले से 46.00 की औसत और 122.02 के स्ट्राइक रेट से 460 रन निकले हैं. कोहली आज भी एक मैच विनिंग पारी खेलना चाहेंगे.
2- डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की बल्लेबाज़ी की सबसे मजबूत कड़ी उनके कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. इस सीज़न में उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इस सीज़न में अभी तक उनके बल्ले से 44.08 की औसत से 529 रन निकले हैं.
3- एबी डिविलियर्स
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स आज अपनी टीम को क्वालीफायर में पहुंचाने चाहेंगे. इस सीजन में वह दो बार अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं. आज भी वह कुछ ऐसा ही करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. आईपीएल 2020 में एबी के बल्ले से अब तक 44.22 की औसत से 398 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 28 चौके और तीन छक्के जड़े हैं.
4- मनीष पांडे
इस सीज़न में भले ही मनीष पांडे अब तक 34.55 की औसत से 380 रन बना चुके हैं. लेकिन फिर भी ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में पांडे जी आज अपनी टीम के लिए एक यादगार पारी खेलना चाहेंगे. ऐसे में सभी की नजरें आज उनके प्रदर्शन पर ही टिकी रहने वाली हैं.