SRH vs RCB, Eliminator: आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 132 रनों का लक्ष्य दिया. आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले. वहीं हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट झटके.


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरो की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ही ओवर में कप्तान विराट कोहली सिर्फ छह रन बनाकर आउट हुए. उन्हें होल्डर ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद चौथे ओवर में 15 रनों के स्कोर पर देवदत्त पडिकल भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


15 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद आरोन फिंच और एबी डिविलियर्स ने 41 रनों की साझेदारी की. बेहतरीन टच में दिख रहे फिंच 30 गेंदो में 32 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़ा.


फिंच के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई और उसने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. इस दौरान मोइन अली 00, शिवम दुबे 08 और वाशिंग्टन सुंदर 05 रन बनाकर आउट हुए.


हालांकि, डिविलियर्स ने अंत तक एक छोर संभाले रखा. उन्होंने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले. वहीं अंत में मोहम्मद सिराज 10 और नवदीप सैनी 09 रन बनाकर नाबाद लौटे. इन दोनों ने किसी तरह टीम का स्कोर 130 के पार पहुंचाया.


वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा टी नटराजन को दो और शाहबाज नदीम को एक सफलता मिली.