SRH vs RCB, Eliminator: अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2020 का एलिमिनेटर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. अभी तक उनका यह फैसला कारगार साबित हो रहा है, क्योंकि हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मज़बूत आरसीबी सिर्फ 131 रन ही बना पाई.


हैदराबाद की फील्डिंग के दौरान राशिद खान ने फ्री हिट गेंद पर शानदार थ्रो लगाकर आरसीबी के मोइन अली को रन आउट किया. राशिद के इस रन आउट से हैदराबाद ने आरसीबी को वापसी करने का मौका ही नहीं दिया.


दरअसल, आरसीबी के पारी के 11वें ओवर के दौरान जब शाहबाज नदीम गेंदबाजी कर रहे थे, तभी फ्री हिट गेंद पर मोइन ने कवर की तरफ शॉट खेला और एक रन लेने के लिए भागे. लेकिन वहां पर फील्डिंग कर रहे राशिद ने चुस्ती फुर्ती के साथ गेंद को पकड़ा और सीधा स्टंप पर थ्रो मार दिया. इस तरह मोइन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. राशिद के इस तूफानी थ्रो को देखकर कप्तान डेविड वॉर्नर समेत सभी खिलाड़ी भौचक्के रह गए.





बैंगलोर के लिए डिविलियर्स ने खेली जुझारू पारी


गौरतलब है कि पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही. हैदराबाद के कसी हुई गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज़ों की एक न चली और उसने नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए. हालांकि, डिविलियर्स ने अंत तक एक छोर संभाले रखा. उन्होंने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले. डिविलियर्स की इस पारी की बदौलत आरसीबी की टीम 20 ओवर में 131 रन बनाने में सफल रही.