(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SRH vs RCB, Eliminator: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, ये रही दोनों टीमों की Playing XI
हैदराबाद की टीम में आज रिद्धिमान साहा नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी को टीम में शामिल किया गया है. वहीं आरसीबी की टीम में भी आरोन फिंच, एडम जेम्पा और नवदीप सैनी की वापसी हुई है.
SRH vs RCB, Eliminator: आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. हैदराबाद की टीम में आज रिद्धिमान साहा नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी को टीम में शामिल किया गया है. वहीं आरसीबी की टीम में भी आरोन फिंच, एडम जेम्पा और नवदीप सैनी की वापसी हुई है.
टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमने ओस के कारण यह फैसला लिया है. हालांकि, दूसरी पारी में विकेट भी खासा नहीं बदलेगा. हम बिना किसी दबाव के हैं, इसने पहले ही कुछ खेल शुरू कर दिए हैं. दुर्भाग्य से साहा चोटिल हो गए हैं. उनकी जगह गोस्वामी टीम में आए हैं. ट्रॉफी हमारे लिए बहुत मायने रखती है.
वहीं टॉस के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह दोनों तरफ जा सकता है. लेकिन पहले बोर्ड पर रन लगाना निर्णायक साबित हो सकता है. यह एक रोमांचक समय है, यहां खेलने की ललक है. सीनियर्स को जिम्मेदारी लेनी होगी, युवाओं को खुलकर खेलने दें. क्रिस मॉरिस चोटिल हैं. टीम में भी आरोन फिंच, एडम जेम्पा और नवदीप सैनी की वापसी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, टी नटराजन और संदीप शर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली/क्रिस मॉरिस, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दूबे, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज.