IPL 2020 SRH vs RCB: आईपीएल 2020 के तीसरे मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. दमदार बल्लेबाज़ों से लैस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. आरसीबी के लिए आज देवदत्त पड्डिकल, आरोन फिंच और जोश फिलिप ने डेब्यू किया.
जोश फिलिप ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में आए थे, वहीं देवदत्त पड्डिकल ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. आइये जानें कि कौन हैं देवदत्त पड्डिकल.
20 साल के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ देवदत्त पड्डिकल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी से उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. टी20 के 12 मैचों में पड्डिकल के नाम 175.75 के स्ट्राइक रेट से 580 रन हैं.
2019/20 विजय हजारे ट्रॉफी में पड्डिकल ने सिर्फ 11 पारियों में 67.66 की औसत से 609 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. वहीं सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में पड्डिकल के बल्ले से 580 रन निकले थे. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे.
अभी तक पड्डिकल का आईपीएल डेब्यू शानदार रहा है. खबर लिखे जाने तक वह 33 गेंदो में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके निकल चुके हैं.