IND vs SL: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ने चौंकाया, श्रीलंका के खिलाफ मैदान में देखें कौन-कौन उतरेगा
IND vs SL 1st T20: पहले टी20 में श्रीलंका के कप्तान चैरिथ असलांका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
IND vs SL Playing XI: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच पालेकेल्ले में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान चैरिथ असलांका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो और दिलशान मदुशंका
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
'हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे...'
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. इसके अलावा उन्होंने भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पर अपनी बात रखी. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मेरे और गौतम गंभीर के बीच सालों से काफी खास रिश्ता है. वहीं, भारत की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे के अलावा संजू सैमसन, खलील अहमद और वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है.
'हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में 6 बल्लेबाजों के अलावा...'
श्रीलंका के कप्तान चैरिथ असलांका ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह अच्छी पिच है, हम देखते हैं कि आगे पिच के मिजाज में कितना बदलाव आता है. हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में 6 बल्लेबाजों के अलावा 5 गेंदबाजों को शामिल किया है.
बताते चलें कि इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 30 जुलाई को खेला जाएगा. यह मुकाबला पालेकेल्ले में होगा. जबकि दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 2 अगस्त को कोलंबो में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-