कैंडी: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 99वें विकेट के साथ खेल के इस प्रारूप में सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज बने. मलिंगा ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा.


टेस्ट क्रिकेट से 2011 में संन्यास लेने वाले मलिंगा ने न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर में कोलिन मुनरो को बोल्ड करके अफरीदी के 98 विकेट की बराबरी की. छत्तीस साल के मलिंगा ने इसके बाद कोलिन डि ग्रैंडहोम को 44 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करके अपने 74वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नया रिकार्ड बनाया.


बता दें कि अफरीदी ने अपने टी-20 करियर में 99 मैचों में कुल 98 विकेट लिए थे. अब टी-20 के कप्तान मलिंगा के 74 मैचों में 99 विकेट हो गए हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 72 मैचों में 88 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. भारत की ओर से टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने का रेकॉर्ड अब तक रविचंद्रन अश्विन के नाम हैं. अश्विन ने 46 मैचों में अब तक 52 विकेट चटाकए हैं.


यह भी देखें