WATCH: तेज गेंदबाज से स्पिनर बने लसिथ मलिंगा !
श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा दुनिया में अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. मलिंगा के यॉर्कर गेंद को दुनिया के बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी खेलने से डरता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मलिंगा अब तेज नहीं स्पिन गेंदबाजी करने लगे हैं.
नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा दुनिया में अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. मलिंगा के यॉर्कर गेंद को दुनिया के बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी खेलने से डरता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मलिंगा अब तेज नहीं स्पिन गेंदबाजी करने लगे हैं.
दरअसल श्रीलंका में खेले गए एक लोकल टी-20 टूर्नामेंट के दौरान मलिंगा स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखे. इतना ही नहीं इस दौरान मलिंगा ने अपनी टीम के लिए तीन विकेट भी लिए.
#Malinga the slinger turned Malinga the spinner as the paceman turned to off-spin, in a domestic T20 match. ????
[????: Cricket Aus] pic.twitter.com/7gjIr8eiIg — AmMaD (@Cob_Adder) October 31, 2017
मलिंगा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से विरोधी टीम एलबी फाइनेंस को 25 ओवर में 125 के स्कोर पर समेट दिया. बारिश से बाधित इस मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मिले 82 रन के लक्ष्य को मलिंगा की टीम टीजे लंका ने इसे आसानी से हासिल कर लिया.
इंटरनेशनल क्रिकेट में मलिंगा ने अबतक कुल 30 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी-20 मैच खेला है. टेस्ट क्रिकेट में मलिंगा ने 101, वनडे में 301 और टी-20 में 90 विकेट लिए हैं.