नई दिल्ली: श्रीलंका प्रीमियर लीग को टाल दिए जाने की वजह से आईपीएल को फायदा होगा, क्योंकि अलग-अलग फ्रैंचाइज़ी टीमों में जो श्रीलंका के खिलाड़ी हैं, वो शुरू से ही दुबई में आईपीएल में खेल पाएंगे.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ कहा गया है कि विदेश से आने के बाद 14 दिनों का जो क्वॉरन्टीन नियमों का पालन फिलहाल श्रीलंका में करना पड़ रहा है, उससे विदेशी खिलाड़ियों के लिए फिलहाल इस लीग में खेलना काफी मुश्किल होगा और इसलिए इस लीग का आईपीएल के बाद ही नवंबर में आयोजन किया जाएगा.
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के कई खिलाड़ी भी इस लीग में खेलने वाले थे, जो खिलाड़ी श्रीलंका में खेलकर बाद में आईपीएल में खेलने वाले थे, वो आईपीएल के पहले एक दो मैच में अनिश्चित थे, लेकिन अब ये खिलाड़ी अगस्त के आखिरी हफ्ते में संयुक्त अरब अमीरात पहुंच जाएंगे. शुरू से आईपीएल खेलेंगे साथ ही टूर्नामेंट से पहले टीम के साथ अभ्यास भी करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें.
व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी: डोनाल्ड ट्रंप को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच से सुरक्षित ले जाया गया
Coronavirus Vaccine: रूस ने तैयार की कोरोना वैक्सीन, राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को दिया गया टीका