कार दुर्घटना के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर कुसल मेंडिस गिरफ्तार, कल होगी कोर्ट में पेशी
श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस की कार से दुर्घटना में एक 74 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने मेंडिस को गिरफ्तार कर लिया है.
![कार दुर्घटना के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर कुसल मेंडिस गिरफ्तार, कल होगी कोर्ट में पेशी Sri Lankan cricketer Kusal Mendis arrested by the police कार दुर्घटना के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर कुसल मेंडिस गिरफ्तार, कल होगी कोर्ट में पेशी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/05172925/kusal-mendis.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलंबो: श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, कोलंबो के पानाडुरा इलाके में मेंडिस की कार से टकराकर एक 74 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस के सामने मेंडिस को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. श्रीलंका की नॉर्दन पुलिस के स्पोक्सपर्सन एसएसपी जालिया सेनारत्ने ने मेंडिस की गिरफ्तारी की खबर दी.
दुर्घटना में साइकिल सवार बुजुर्ग की हुई थी मौत
बता दें कि रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुंडासा रोड पर मेंडिस की कार से 74 साल के एक बुजुर्ग का एक्सीडेंट हो गया था. बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग साइकिल पर सवार थे. अब सोमवार को मेंडिस को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
2015 में श्रीलंका के लिए मेंडिस ने किया था डेब्यू
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस ने 2015 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था. वर्तमान में वह तीनों फॉर्मेट में टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं. मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट में 2,995 रन, 76 वनडे में 2,167 रन और 26 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 484 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें-
जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, एकसाथ 75 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)