बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए एंजेलो मैथ्यूज
श्रीलंका के क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं. मैथ्यूज को बांग्लादेश में पिछले महीने हुई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान यह चोट लगी थी. यह सीरीज श्रीलंका ने जीती थी.
कोलंबो: श्रीलंका के क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं. मैथ्यूज को बांग्लादेश में पिछले महीने हुई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान यह चोट लगी थी. यह सीरीज श्रीलंका ने जीती थी.
मैथ्यूज अब बांग्लदेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट तथा दो टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. तीस साल के मैथ्यूज को हाल में छोटे प्रारूप में 2019 विश्व कप तक श्रीलंका का कप्तान बनाया गया था. लेकिन वह चोटिल हो गए हैं और उनके सामने स्वदेश में बांग्लादेश और भारत की मौजूदगी वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए फिट होने की चुनौती है.
त्रिकोणीय सीरीज आठ मार्च से कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में होगी. बांग्लादेश के खिलाफ 15 और 18 फरवरी को होने वाले दो टी20 मैचों के लिए तिसारा परेरा को कार्यवाहक कप्तान बनाया जा सकता है.