कोलकाता: टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा की ओर से खेली गई 47 रनों की नाबाद पारी की तारीफ की. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी मैच में पुजारा ने 102 गेदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए.


श्रीधर ने कहा, "पुजारा जब बल्लेबाजी के लिए जाते हैं, तो वह हर परिस्थिति में अपनी लय तलाश लेते हैं. उनकी खेल योजना बेहद सरल है. वह शरीर के जितने पास से हो सकता है खेलते हैं और सीधा खेलते हैं. उनकी इस पारी की सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने जो रन बनाए वह मिड-ऑफ में बनाए और अधिकतर शॉट विकेट के पास से लगाए. यह शायद मेरे द्वारा देखी गई 47 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी है."


ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर पहली बार इतनी घास देखी गई. ऐसे में जहां भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक पाए, वहीं पुजारा नाबाद रहे हैं.


सौराष्ट्र के बल्लेबाज पुजारा ने राजकोट में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में दोहरी शतकीय पारी खेली. उन्होंने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 47 रनों की पारी में ऑफ-साइड पर नौ चौके लगाए.


दूसरे दिन भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन के रूप में अपने दो विकेट गंवाए. दोनों खिलाड़ी खराब शॉट खेलकर जल्दी आउट होने पर निराश थे.


श्रीलंका के मुख्य कोच निक पोथास ने नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी खेल चुके पुजारा के अनुभव की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि भले ही इस क्लब के लिए उन्होंने अधिक रन नहीं बनाए हैं, लेकिन इस अनुभव के कारण उन्हें ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के पिचों जैसी परिस्थिति में खेलने के लिए मदद मिल रही है.