नई दिल्ली/हैदराबाद: 19वें ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए आए आखिरी बल्लेबाज़ ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. बीती रात हैदराबाद में मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को आखिरी गेंद पर 1 रन की दरकार थी. लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज़ ने एक ऐसा कमाल कर दिखाया जो उसन अपने पूरे करियर में नहीं किया.

जी हां, मुंबई की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 147 रन बनाए. जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम पहले शिखर धवन और बाद में दीपक हूडा और यूसलुफ पठान की पारियों के दम पर आसानी से मुकाबला जीतने की ओर बढ़ रही थी. लेकिन तभी मैच में ट्विस्ट आया.

पारी के 18वें ओवर की शुरूआत में हैदराबाद को जीतने के लिए 18 गेंदों में 15 रनों की दरकार थी और उसके पास 5 विकेट बाकी थी. लेकिन तब ही कप्तान रोहित ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को गेंद सौंप दी. बुमराह ने बिल्कुल वही किया जिसकी उनके कप्तान ज़रूरत थी. बुमराह ने इस ओवर में यूसुफ पठान और राशिद खान के विकेट चटाककर विरोधी टीम को मुश्किल में फंसा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने इस ओवर में महज़ 3 रन ही खर्चे.

इसके बाद मुश्फिकुर रहमान ने मैच को पूरी तरह से मुंबई के खाते में डाल दिया. उन्होंने 19वें ओवर में महज़ 1 रन देकर संदीप शर्मा और कौल के विकेट चटका दिए.

अब आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लि 11 रनों की दरकार थी और दीपक हूडा का साथ देने के लिए बिली स्टैनलेक क्रीज़ पर मौजूद थे. गेदंबाज़ी के लिए बेन कटिंग को गेंद सौंपी गई. हूडा ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का जमा दिया. जिसके बाद एक गेंद वाइड हुई और अब हैदराबाद को जीत के लिए 5 गेंदों में 4 रनों की दरकार थी. इसके बाद हुड्डा ने सिंगल लिया और स्ट्राइक पर आ गए स्टैनलेक. स्टैनलेक ने भी चौथी गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक फिर से सेट हूडा को दे दी. इसके बाद कटिंग ने अच्छी गेंद फेंकी और हूडा महज़ एक रन ही ले सके.

अब एक बार फिर आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर आया वो बल्लेबाज़ जिसने अपने 43 मैचों के करियर में कभी भी गेंद को बाउंड्री पार नहीं पहुंचाया. जी हां, बिली स्टैनलेक कल रात स्ट्राइक पर आए तो हैदराबाद के लिए उम्मीद ना के बराबर थी. लेकिन अंतिम गेंद पर इस बल्लेबाज़ ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी और इतिहास बन गया.

जिस बल्लेबाज़ ने अपने 43 मैचों के करिअर में कभी भी बाउंड्री नहीं लगाई. आईपीएल में आते ही उसने अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी. आईपीएल इतिहास में ये पहली बार भी हुआ है कि एक विकेट बाकी रहते अंतिम गेंद पर किसी टीम को जीत मिली है.