स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हुए कोरोना संक्रमित, नेशंस लीग में नहीं ले सकेंगे हिस्सा
पुर्तगाली एफए ने एक बयान जारी कर कहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस कारण वह टीम से अलग हो गए हैं. अब वह स्वीडन के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे.
![स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हुए कोरोना संक्रमित, नेशंस लीग में नहीं ले सकेंगे हिस्सा Star footballer Cristiano Ronaldo became Corona positive स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हुए कोरोना संक्रमित, नेशंस लीग में नहीं ले सकेंगे हिस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/19020651/ronaldo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पुर्तगाल और युवेंतस के सुपर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पुर्तगाल फुटबॉल संघ ने आज इसकी पुष्टि की है. ब्रिटेन के समाचार पत्र द डेली मेल के मुताबिक पांच बार बालोन डी ओर जीत चुके रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय टीम से अलग हो गए हैं और अब वह स्वीडन के साथ बुधवार को होने वाले नेशंस लीग मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे.
यह खबर दूसरी टीमों के लिए भी चौंकाने वाली है, क्योंकि रोनाल्डो नेशंस लीग में स्पेन और फ्रांस के खिलाफ खेले थे और इसके कुछ दिन बाद ही वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसका मतलब यह है कि इन दो दोस्ताना मुकाबलों के दौरान वह कई अन्य खिलाड़ियों के सम्पर्क में आए हैं. समाचार पत्र लिखता है कि रोनाल्डो में कोरोना के लक्षण नही हैं और अभी वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
पुर्तगाली एफए ने एक बयान जारी कर कहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस कारण वह टीम से अलग हो गए हैं. अब वह स्वीडन के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)