जिंदगी बॉक्सिंग मैच की तरह है, चोट के बावजूद टिके रहना है : विजेंद्र सिंह
विजेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस को बॉक्सिंग के मैच की तरह बताया है. विजेंद्र का मानना है कि घर में रहकर ही इसे हराया जा सकता है.
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे मुश्किल वक्त में खिलाड़ियों को भी अपने घर में रहकर ही खुद का बचाव करना पड़ रहा है. इंडिया के स्टार बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा है कि यह भी एक वक्त है जो कि गुजर जाएगा. इसके साथ ही विजेंद्र सिंह का कहना है कि जिंदगी बॉक्सिंग की तरह होती है और आपको चोट के बावजूद अंत तक टिके रहना पड़ता है. एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में विजेंद्र सिंह ने यह सब बातें कहीं.
सवाल: एक बॉक्सर जिस तरह से उठकर दोबारा खड़ा हो जाता है, क्या ठीक ऐसा ही लोगों के सामने भी चुनौती आने वाली है?
जवाब: लोगों के सामने बहुत बड़ी समस्या है. जैसे बॉक्सिंग मैच में आपको फाइट करनी पड़ती है एक रिंग में रहकर, तो घर मे रहना भी एक जंग है जो कोरोना के खिलाफ आपको लड़नी है. मैं चाहूंगा इसमें पूरा इंडिया जीते. अहम है कि अब घर से न निकले, ये ज़्यादा ज़रूरी है, क्योंकि बॉक्सिंग मैच में भी जब आपको एक पंच लगता है तो गुस्सा तो आता है. लेकिन अभी क्या करें, पेशेंस रखना पड़ता है. जब टाइम आएगा तब अटैक करना है. अब वो टाइम नही है इसलिए अब कोरोना से बचकर रहिये. लेकिन हमारा टाइम भी आएगा, हमारा टाइम भी आएगा.
सवाल: तरह तरह के लोगों की तरह तरह की मुश्किलें हैं. ऐसे में उनका मनोबल उठाने के लिए आप क्या कहेंगे?
जवाब: बहुत तरह की मुश्किलें हैं लोगों के सामने. भारत बहुत बड़ा मुल्क है. इसमें बहुत तरह के लोग रहते है. अभी तो मुश्किलों की एक शुरुआत है. बहुत तरह के चीजें इसके आगे बदलेंगी उसमें चाहे अर्थव्यवस्था हो, रोज़ी रोटी हो, चाहे किसानों का फसलें हों. बहुत बदलाव आएगा लेकिन हमलोगों को अपना मनोबल नीचे नहीं करना है. कहतें है एक वक्त है गुज़र जाएगा. तो जिनको आप मानते है वाहे गुरु, अल्लाह, राम उनपर यकीन रखिए, और ये वक़्त भी गुज़र जाएगा.
सवाल: पिछले कुछ दिनों में लॉक डाउन के दौरान आप ने घर पर क्या किया. अगले कुछ दिनों में क्या प्लान्स हैं?
लॉकडाउन के दौरान मैंने तो ढाढ़ी बड़ी कर ली है, बहुत बड़ी. 21 दिनों से शेव नहीं की है. मैं ट्रेनिंग कर रहा हूं, बैलेंस्ड डाइट भी है. हर रोज़ आराम से सो के उठता हूं. बहुत सारा समय परिवार के साथ बीता रहा हूं और कुछ खास नहीं. फिटनेस के लिए ट्रेनिंग कर लेता हूं हर रोज़. मेरी फिटनेस वीडियोस आप देख सकते है. हां और एक बात बताना चाहता हूं, मैं बहुत दिनों से बाहर नहीं निकला हूं. आप भी बाहर न निकले.