नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप ने लोगों ने जिंदगी को रोक दिया है. ऐसे में लॉकडाउन के समय सभी अपने अपने घरों में बैठे हैं. कई लोगों अपना काम छोड़कर बैठे हैं तो वहीं कई अपना वर्कआउट. ऐसे में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आपको घर पर रहकर फिट होने सीखा रहे हैं.


दोनों अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए रोजाना घर पर ही एक्सरसाइज कर रहे हैं और सभी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं. ऐसे में कई लोगों के लिए ये वीडियो फिटनेस गोल्स साबित हो सकते हैं.


बीसीसीआई ने बल्लेबाज मयंक का एक फोटो शेयर किया जिसमें वो गार्डन में बैठकर अलग अलग तरह के वर्कआउट कर रहे हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर एक नीचे लेटकर पेट की एक्सरसाइज कर रहे हैं.

बता दें कि कोरोना की वजह से एक तरफ जहां सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया गया है तो वहीं आईपीएल के ट्रेनिंग कैम्प्स पर रोक लगा दी गई है. इससे सभी खिलाड़ी अपने अपने घर वापस जा चुके हैं और अपने परिवार के समय बिता रहे हैं. ऐसे में कई सोशल मीडिया पर लोगों को फिट रहना भी सीखा रहे हैं.