सचिन को गलत आउट देने पर बकनर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इंसान से गलती हो जाती है
बकनर एक वक्त भारतीय फैंस के सबसे ज्यादा निशाने पर रहने वाले अंपायर बन गए थे. दो बार बकनर ने सचिन को गलत आउट करारा दिया.
![सचिन को गलत आउट देने पर बकनर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इंसान से गलती हो जाती है Steve Bucknor former icc umpaire speaks about giving wrong decision on sachin सचिन को गलत आउट देने पर बकनर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इंसान से गलती हो जाती है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/21201453/buknor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले तीन महीनों से क्रिकेटर्स अपने पुराने किस्सों के जरिए ही फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि अब इस कड़ी में अंपायर भी शामिल हो गए हैं. 128 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने वाले स्टीव बकनर को सचिन तेंदुलकर को गलत आउट देने की वजह से विवादों में रहना पड़ा था. 15 साल गुजर जाने के बाद बकनर ने उन घटनाओं को याद किया है.
बकनर ने 2003 में गाबा में खेले गए मैच को याद किया जिसमें उन्होंने सचिन को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था. बकनर ने अब कहा है कि जेसन गिलेस्पी की गेंद स्टम्प के ऊपर से जा रही थी. उन्होंने वो भी मैच याद किया जिसमें उन्होंने 2005 में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में अब्दुल रज्जाक की गेंद पर सचिन को कैच आउट दे दिया था.
बकनर ने बारबाडोस के मेसन एंड गेस्ट नाम के रेडियो कार्यक्रम में कहा, "सचिन को दो बार आउट दिया था वो दो गलतियां थीं. मुझे नहीं लगता कि कोई अंपायर गलती करना चाहता है. यह उसके साथ रहती हैं और उसका भविष्य बर्बाद हो जाता है."
दर्शक मचा रहे होते हैं शोर
उन्होंने कहा, "गलती इंसान ही करता है. एक बार आस्ट्रेलिया में, मैंने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया था और गेंद स्टम्प के ऊपर से जा रही थी. एक और बार, भारत में मैंने उन्हें कैच आउट दे दिया था. बल्ले से गुजरने के बाद गेंद ने अपनी दिशा बदली थी लेकिन बल्ला नहीं लगा था और गेंद विकेटकीपर के पास गई. यह मैच ईडन गार्डन्स में था. ईडन में जब आप हो और भारत बल्लेबाजी कर रहा है तो आप सुन नहीं सकते."
बकरन ने कहा, "क्योंकि 100,000 दर्शक शोर मचा रहे होते हैं. यह वो गलतियां थीं जिनको लेकर मैं नाखुश हूं. इंसान गलती करता है और गलती मानना जिंदगी का हिस्सा है."
बता दें कि सचिन को दो बार गलत आउट देने की वजह से बकनर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. बकनर के इन गलत फैसलों पर भारतीय फैंस ने उस वक्त काफी गुस्सा जाहिर किया था.
अगर T20 विश्व कप स्थगित हुआ, तो IPL के आयोजन को लेकर आश्वस्त हूं: डेविड वॉर्नर![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)