एक्सप्लोरर
भारत से पटखनी, कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/22090357/444.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![टीम इंडिया से मिले 253 रनों के लक्ष्य के जवाब में एक समय पर कप्तान स्टीव स्मिथ पारी को संवारने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अर्धशतक भी जमाया लेकिन पांड्या की गेंद पर खराब शॉट खेलकर वो वापस पवेलियन लौट गए जिसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की उम्मीदें धवस्त हो गईं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/22090405/739.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीम इंडिया से मिले 253 रनों के लक्ष्य के जवाब में एक समय पर कप्तान स्टीव स्मिथ पारी को संवारने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अर्धशतक भी जमाया लेकिन पांड्या की गेंद पर खराब शॉट खेलकर वो वापस पवेलियन लौट गए जिसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की उम्मीदें धवस्त हो गईं.
2/7
![उन्होंने कहा, ‘‘इससे रन गति धीमी पड़ गयी और खेल आगे बढ़ने के साथ गेंद भी अधिक स्पिन लेने लगी. हमें लगातार बेहतर फैसले करने होंगे. भारतीय गेंदबाजों ने हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया.’’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/22090403/645.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा, ‘‘इससे रन गति धीमी पड़ गयी और खेल आगे बढ़ने के साथ गेंद भी अधिक स्पिन लेने लगी. हमें लगातार बेहतर फैसले करने होंगे. भारतीय गेंदबाजों ने हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया.’’
3/7
![स्मिथ ने कहा, ‘‘जब हमने उन्हें 250 रन के आसपास रोका तो हम बहुत खुश थे. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज दबाव में आ गये और उन्होंने गलत फैसले किये. (मार्कस) स्टोइनिस ने आखिर में अच्छी पारी खेली लेकिन यह शायद मेरी और ट्रेविस हेड की गलती थी. हम दोनों गलत समय पर आउट हुए.’’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/22090400/548.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्मिथ ने कहा, ‘‘जब हमने उन्हें 250 रन के आसपास रोका तो हम बहुत खुश थे. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज दबाव में आ गये और उन्होंने गलत फैसले किये. (मार्कस) स्टोइनिस ने आखिर में अच्छी पारी खेली लेकिन यह शायद मेरी और ट्रेविस हेड की गलती थी. हम दोनों गलत समय पर आउट हुए.’’
4/7
![टीम इंडिया के हाथों दौरे पर मिली लगातार दूसरी हार के लिए आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/22090357/444.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीम इंडिया के हाथों दौरे पर मिली लगातार दूसरी हार के लिए आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया.
5/7
![इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सीरीज़ में वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/22090355/352.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सीरीज़ में वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया है.
6/7
![भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के 92 रन के बावजूद 252 रन पर आउट हो गयी. इसके बाद कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली जबकि भुवनेश्वर ने 6.1 ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट और युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिये जिससे भारत ने आस्ट्रेलिया को 43.1 ओवर में 202 रन पर आउट कर दिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/22090352/280.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के 92 रन के बावजूद 252 रन पर आउट हो गयी. इसके बाद कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली जबकि भुवनेश्वर ने 6.1 ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट और युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिये जिससे भारत ने आस्ट्रेलिया को 43.1 ओवर में 202 रन पर आउट कर दिया.
7/7
![कुलदीप यादव (54-3) की हैट्रिक और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में गुरुवार को 50 रनों से हरा दिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/22090349/180.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुलदीप यादव (54-3) की हैट्रिक और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में गुरुवार को 50 रनों से हरा दिया.
Published at : 22 Sep 2017 09:08 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)