नई दिल्ली/रांची: चेतेश्वर पुजारा के 11वें टेस्ट शतक समेत बल्लेबाज़ों की सूझबूझ भरी पारी की मदद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों को ठोस जवाब दिया है. आखिरी अपडेट मिलने तक टीम इंडिया का स्कोर 300 रनों के पार पहुंच चुका है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी आज बल्लेबाज़ी करने आए और उनके मैदान पर उतरते ही ऑस्ट्रेलियंस अपने चिर परिचित अंदाज़ में उनकी नकल की.

विराट को रांची टेस्ट के पहले दिन यानि गुरूवार को मैदान पर फील्डिंग करते वक्त डाइव लगाने की वजह से कंधे में चोट लग गई थी जिसके बाद विराट अपने उपचार के लिए पहले और दूसरे दिन मैदान से बाहर रहे. जिसके बाद खुद बीसीसीआई ने विराट की चोट को लेकर बताया था कि विराट की चोट सामान्य है और वो जल्द ही मैदान पर लौटेंगे. विराट की गैर-हाज़िरी में अजिंक्ये रहाणे ने टीम इंडिया की कमान संभाली और अब जब भारतीय टीम को विराट की बहुत ज्यादा ज़रूरत थी तो वो आज एक बार फिर बल्लेबाज़ी करने उतरे लेकिन कप्तान कोहली का बल्ला एक बार फिर सीरीज़ में नहीं चला और वो 6 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमाकर आउट हो गए.

लेकिन आज मैदान पर दोनों टीमों के बीच दूसरे बेंगलुरू टेस्ट जैसी तल्खी की घटना एक बार फिर देखने को मिली.

जी हां आज जब विराट मैदान पर उतरे तो पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल ने उनका मज़ाक उड़ाया. पारी के 81वें ओवर में पुजारा ने लेग साइड पर एक शॉट खेला जिसे चेज़ करने के लिए मैक्सवेल उसके पीछे भागे और बाउंड्री पर गेंद को ठीक वैसे ही डाइव करके रोक लिया जैसे विराट कोहली ने पहले दिन रोका था और चोटिल हो गए थे. इस गेंद को रोकने के बाद मैक्सवेल ने सबसे पहले विराट कोहली का मज़ाक उड़ाया. उन्होंने गेंद को रोकने के बाद अपने कंधे को पकड़ा और विराट कोहली की नकल करते हुए उनकी तरफ इशारा किया.



इसके ठीक 2 गेंद बाद ही कप्तान विराट कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई और उन्होंने कैच लपकने के बाद विराट को लेकर कुछ कहा जो कैमरे में साफ नज़र आया. इसके बाद विराट कुछ देर रूके और इस बारे में फील्ड अंपायर से शिकायत भी की.

लेकिन इस टेस्ट का ये पूरा मामला आज सुबह भारतीय पारी के 58वें ओवर में शुरू हुआ जब स्टीव ओकीफ की गेंद चेतेशवर पुजारा के पैड पर जा लगी और अंपायर ने इसे नॉट-आउट करार दिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस ले लिया लेकिन डीआरएस में भी एक बार फिर पुजारा नॉट-आउट ही दिए गए. जिसके बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम से बाहर बालकनी में आकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जमकर चियर किया. 



जिसके बाद जब कोहली मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसका बदला ले लिया.

अब बारी भारतीय टीम के फील्डिंग करने आने की है. तब देखा जाएगा कि भारतीय खेमा किस तरह इस नकल और छेड़खानी का बदला ले पाता है.