ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली है. पहले वनडे मैच में 66 गेंद पर 105 रनों की पारी खेलने वाले स्मिथ ने दूसरे वनडे में भी शतक लगाया है. स्मिथ ने आज भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल करियर का 11वां शतक जड़ा है. भारतीय टीम के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है. इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाया.
भारत के खिलाफ लगातार 5वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ लगातार 5वीं पारी में 50 या उससे ज्यादा स्कोर किया है. स्मिथ ने भारत के खिलाफ पिछले पांच पारियों में 69 (70 गेंद), 98 (102 गेंद) 131(132 गेंद), 105(66 गेंद) और 104(64) रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले स्मिथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के बाद दूसरे बल्लेबाज है. भारत के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे मैच में स्मिथ 62 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा. स्मिथ आज 64 गेंदों पर 104 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के जड़े.
भारत के खिलाफ स्मिथ बरसाते हैं रन
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ सिर्फ 20 वनडे मैच खेले हैं. इनमें 17 पारियों में वह 1100 से ज्यादा रन बना चुके हैं. स्मिथ ने भारत के खिलाफ अब तक पांच शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है. उनका सर्वोच्च स्कोर भारत के खिलाफ 149 है जो उन्होंने साल 2016 में पर्थ में बनाया था. भारतीय टीम के खिलाफ स्मिथ ने 65 की औसत और 105 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है.
IND vs AUS: टीम इंडिया पर भड़के शेन वार्न, इस बात को लेकर निशाने पर हैं गेंदबाज