स्टीव स्मिथ ने लिया इन दो भारतीय युवा क्रिकेटर्स का नाम, कहा- दोनों IPL में कर सकते हैं धमाल
स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत के दो युवा यानी की रियान पराग और यशस्वी जायसवाल इस बार के आईपीएल में कमाल कर सकते हैं. दोनों काफी शानदार खेलते हैं. ऐसे में कोरोना के कारण फिलहाल आईपीएल मुमकिन नहीं है जिससे घर पर ही रहना ज्यादा सुरक्षित है.
नई दिल्ली: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ये देखना चाहते हैं कि उनकी टीम में शामिल युवा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं. खासकर रियान पराग और यशस्वी जायसवाल जो काफी टैलेंटेड माने जा रहे हैं. रियान फिलहाल सिर्फ 17 साल के हैं और पिछले साल उन्होंने राजस्थान के साथ अपना आईपीएल डेब्यू भी किया था.
रियान ने कहा था कि पिछले साल उन्हें खुलकर खेलने की आजादी मिली थी तो वहीं एक बार तो ऐसा हुआ था जब वो एमएस धोनी का विकेट लेने वाले थे. स्मिथ ने ईश सोढ़ी के साथ बात करते वक्त कहा कि, 17 साल का रियान काफी शानदार खेलता है और जब वो मैदान पर जाता है तो सबकुछ भूल जाता है. इस खिलाड़ी ने कई बार टीम को मैच भी जिताए हैं. ऐसे में मैं इसे और खेलता हुआ देखना चाहता हूं.
स्मिथ ने आगे कहा कि जब वो एक बार गेंदबाजी कर रहे थे तो एमएस धोनी को तकरीबन उन्होंने आउट ही कर दिया था. हम काफी किस्मत वाले हैं कि हमें इतने शानदार युवा खिलाड़ी मिले हैं.
स्मिथ ने कहा कि वो आईपीएल शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं रियान के साथ वो जायसवाल को भी देखना चाहते हैं. जायसवाल पिछले साल अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में थे तो वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वर्ल्ड कप के दौरान पूरे टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
स्मिथ ने कहा कि वो आईपीएल के लिए तैयार हैं लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के दौरान फिलहाल ये मुमकिन नहीं है. ऐसे में घर में रहना ही फिलहाल सभी के लिए सुरक्षित होगा.