नई दिल्लीः आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनके मुताबिक जब आईपीएल का 14वां सीजन खेला जा रहा था, तब वह पूरी तरह फिट नहीं थे. उन्होंने दिल्ली की तरफ से कई मैचों में बल्लेबाजी करने से पहले पेन किलर लिए थे. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर में कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को स्थगित करने का फैसला किया था. 


आईपीएल 2021 में ऐसा रहा स्मिथ का प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन के स्थगित होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से स्टीव स्मिथ ने पांच मैच खेले थे. इन मैचों में उन्होंने 26 की औसत से महज 104 रन बनाए थे. कुल मिलाकर फिटनेस की समस्या से जूझ रहे स्मिथ आईपीएल 2021 में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे. वहीं इससे पिछले यानी आईपीएल 2020 में भी स्मिथ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. पिछले सीजन में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में महज 311 रन बनाए थे. 


टी-20 विश्व कप तक फिट होने की जताई उम्मीद
स्मिथ ने कहा, "टी20 विश्व कप में अभी भी समय है और मैं फिलहाल ठीक हूं. रिकवरी थोड़ी धीमी है लेकिन ठीक हूं. अगर मैं विश्व कप में हिस्सा लूंगा तो मुझे अच्छा लगेगा. लेकिन टेस्ट क्रिकेट ऐसा है जो मेरा मुख्य लक्ष्य है." स्मिथ ने कहा, "मैं खुद को ऐसी स्थिति में रखना चाहता हूं जहां मैं प्रभाव छोड़ सकूं. अगर इसका मतलब विश्व कप में हिस्सा नहीं लेना है, तो हमें उस रास्ते पर जाना होगा. लेकिन उम्मीद है कि हमें वहां नहीं जाना पड़ेगा."


एशेज के लिए टी-20 विश्व कप छोड़ने के लिए तैयार
स्टीव स्मिथ ने कहा है कि एशेज तक फिट होने के लिए वह टी20 विश्व कप का त्याग करने के लिए भी तैयार हैं. स्मिथ ने चोट के कारण वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से हटने का फासला किया था. हालांकि अगर वे फिट हुए, तो टी-20 विश्व कप में उनका खेलना लगभग तय है. ऑस्ट्रेलिया के लिए वे विश्व कप में काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः


पिंक सिटी में बनेगा दुनिया की तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, जानिए क्या होगा खास