ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 51 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के जीत में लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने अहम भूमिका निभाई. स्मिथ ने हालांकि अपनी शानदार पारी का श्रेय वार्नर-फिंच की जोड़ी को दिया है. स्मिथ का कहना है कि सलामी जोड़ी ने टीम को जिस तरह की शुरुआत दी उससे शतक बनाने में मदद मिली.
स्मिथ ने 64 गेंदों पर 104 रनों का पारी खेली. इससे पहले पहले वनडे में भी उन्होंने 105 रन बनाए थे. खास बात है कि दोनों ही मैचों में स्टीव स्मिथ ने महज 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. वह भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे में तीन शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. इन दोनों पारियों से पहले स्मिथ ने इसी साल जनवरी में बेंगलुरू में भारत के खिलाफ 131 रन बनाए थे.
स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि आखिरी पारी में मैं लोंग ऑन पर आउट हुआ था, एक करीबी एलबीडब्ल्यू भी था. मैंने आज मौके नहीं दिए. मैं पहली ही गेंद से अच्छा महसूस कर रहा था. फिंच और वार्नर ने हमें एक बार फिर अच्छी शुरुआत दी. इससे मुझे आखिरी में तेजी से रन बनाने में मदद मिली. बीते दो मैचों में से इन दोनों ने हमें अच्छी शुरुआत दी है."
भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की
स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी यूनिट को शानदार बताया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "हम जानते हैं कि भारत की बल्लेबाजी अच्छी है और हमें बड़ा स्कोर चाहिए होगा."
स्मिथ का आईपीएल अच्छा नहीं रहा था. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए ज्यादा रन नहीं कर सके थे. स्मिथ ने कहा, "आईपीएल में मैं गेंद को ज्यादा जोर से मारने की कोशिश कर रहा था. यहां मैं गेंद को बरीकी से खेल रहा हूं. यह मेरे लिए काम कर रहा है. टीम के लिए कुछ रन करना अच्छा है."
ऑस्ट्रेलिया की जीत में हार्दिक पांड्या निभा गए अहम भूमिका, कप्तान फिंच ने किया यह खुलासा