Steve Smith Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 475 रन बना लिए थे. टीम के लिए स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन किया. ख्वाजा 195 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि स्मिथ शतकीय पारी के बाद आउट हो गए. स्मिथ ने पारी समाप्त होने के बाद संन्यास लेने के सवाल पर जवाब दिया.
दरअसल अटकलें लगाई जा रही थीं कि स्मिथ जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया है. इंडिया टुडे ने फोक्स स्पोर्ट्स के हवाले से लिखा है कि स्मिथ ने संन्यास की बात को नकार दिया है. उन्होंने कहा, ''मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मेरे पास भविष्य में अभी कुछ मौके खेलने के लिए हैं. मैं इनको लेकर उत्साहित हूं. मैं अभी भी और बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं.''
स्मिथ ने कहा, ''मेरे अंदर अभी और खेलने की भूख है. मैं अभी भी अपने खेल को बेहतर करने की कोशिश में लगा हूं. मैं इसके साथ-साथ कुछ युवा बल्लेबाजों की मदद कर रहा हूं. मैं अभी खेल का आनंद ले रहा हूं और फिलहाल रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है.''
स्मिथ ने सिडनी टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 192 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. अगर मौजूदा सीरीज पर अभी तक नजर डालें तो इसमें स्मिथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 3 मैचों की चार पारियों में कुल 231 रन बनाए हैं. स्मिथ ने दूसरे टेस्ट में 85 रनों का योगदान दिया था.
यह भी पढ़ें : Happy Birthday Kapil Dev: कपिल देव का वह रिकॉर्ड जो नहीं तोड़ पाया विश्व का कोई खिलाड़ी, जानें धोनी से क्या है कनेक्शन