नई दिल्ली: एशेज़ सीरीज़ के पहले चार टेस्ट मुकाबलों के वर्चस्व को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी मुकाबले में भी कायम रखा है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन आखिरी अपडेट मिलने तक इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से मिली 303 रनों की बढ़त के जवाब में 75 रन बनाकर 4 विकेट गंवा चुकी है.


लेकिन चौथे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के धमाके के साथ-साथ एक ऐसा अजीव वाक्या भी हुआ जिससे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की भी सांसे अटक गई. दरअसल आज दिन की शुरूआत में मार्श ब्रदर्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मोर्चा संभाला और उन दोनों के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने लंच के बाद 7 विकेट गंवाकर 649 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी.

शॉन मार्श ने आज मैदान पर आते ही पहले ओवर में अपना शतक पूरा किया. जिसके बाद वो 156 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन जैसे ही उनके भाई मिचेल मार्श ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया तो वो खुशी में इस कदर झूमे कि शतक पूरा करने के लिए रन ही पूरा नहीं कर पाए और खुशी मनाने लगे.

जब मिचेल मार्श को शतक पूरा करने के लिए एक रन की दरकार थी तो वो दौड़े लेकिन पहला रन पूरा करने के बाद बिना दूसरा रन पूरा किए वो अपने भाई शॉन मार्श के साथ जश्न मनाने लगे. इस घटना को देखकर ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम तो ज़ोर-ज़ृोर से चियर करने लगा. लेकिन कप्तान स्मिथ बुरी तरह से घबरा गए और चिंता में आ गए. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से ही चिल्लाकर मार्श को रन पूरा करने का इशारा किया. लेकिन तभी तुरंत दोनों बल्लेबाज़ों ने रन पूरा किया और उनका शतक हुआ.


हालांकि इसके अगली ही गेंद पर मिचेल 101 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 346 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श और मिचेल मार्श के शतकों की मदद से 649 रन बनाकर पारी घोषित की. जवाब में इंग्लैंड की टीम मुश्किल में नज़र आ रही है.