सिडनी: इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी महीने 23 नवंबर से शुरू होने वाली एशेज़ सीरीज़ को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. इसके साथ ही बयानबाज़ी का दौर भी शुरू हो गया है. अब इंग्लैंड के स्टार स्टुअर्ड ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर की तारीफ की है.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगामी एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को खतरनाक खिलाड़ी करार दिया और स्वीकार किया कि वह उनकी आक्रामकता का सम्मान करेंगे.
एशेज सीरीज 23 नवंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी. ब्रॉड ने कहा कि वार्नर मैदान पर काफी आक्रामक रहते हैं और टीम के लिये खतरनाक होंगे.
ब्रॉड ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा,‘‘मुझे लगता है कि वार्नर जैसे खिलाड़ी के खिलाफ आपको नयी गेंद से काफी तरह की गेंद डालने की कोशिश करनी पड़ेगी क्योंकि तभी आप उसे आउट कर सकते हैं.’’
उन्होंने यह भी कहा,‘‘लेकिन आपको दूसरी योजना भी बनानी होगी और वार्नर जैसे खिलाड़ी के लिये आपको दूसरी योजना का इस्तेमाल अन्य खिलाड़ियों की तुलना में पहले करना होगा.’’
जिस तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले को महा टक्कर माना जाता है. उस तरह से ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज़ की जंग विश्वकप के बाद उनकी सबसे बड़ी टक्कर के रूप में होती है.
एशेज सीरीज में खतरनाक होंगे डेविड वार्नर: स्टुअर्ड ब्रॉड
एजेंसी
Updated at:
09 Nov 2017 03:52 PM (IST)
इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी महीने 23 नवंबर से शुरू होने वाली एशेज़ सीरीज़ को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. इसके साथ ही बयानबाज़ी का दौर भी शुरू हो गया है. अब इंग्लैंड के स्टार स्टुअर्ड ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर की तारीफ की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -