2013 के बाद ग्रैंड स्लैम एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय बने सुमित नागल
23 वर्षीय नागल पिछले सात वर्षों में एक ग्रैंड स्लैम में एकल मुख्य ड्रा मैच जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले 2013 में सोमदेव देववर्मन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने में सफलता पाई थी.
नई दिल्लीः भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल के हाथ बड़ी सफलता लगी है. 2013 के बाद सुमित नागल यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. सुमित नागल से पहले 2013 में सोमदेव देववर्मन ने यह कारनामा किया था. सोमदेव देववर्मन ने 2013 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने में सफलता पाई थी.
फिलहाल सुमित नागल मंगलवार को यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. नागल ने यूएस ओपन के पहले दौर में यूएसए के ब्रैडली क्लैन को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट में अपने कदम आगे बढ़ाए. इस परिणाम के साथ, 23 वर्षीय नागल पिछले सात वर्षों में एक ग्रैंड स्लैम में एकल मुख्य ड्रा मैच जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
Sumit Nagal becomes first Indian since 2013 to enter second round of Grand Slam singles event Read @ANI Story | https://t.co/LrVQOrvNcE pic.twitter.com/6d5jtboo5u
— ANI Digital (@ani_digital) September 1, 2020
नागल ने ब्रैडली क्लैन के खिलाफ मैच के पहले दो सेटों में धमाकेदार शुरुआत की. शुरुआती दो सेटों में नागल काफी आक्रामक तरीके से खेलते दिखे. उन्होंने 6-1, 6-3 की शुरुआती व्यापक जीत दर्ज की. हालांकि क्लैन ने तीसरे सेट में वापसी करते हुए नागल को 6-3 से हराया.
जिसके बाद नागल ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए चौथे सेट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए, बिना कोई गलती किए मैच को फिनिश किया. नागल ने चौथे सेट में 6-1 से जीत दर्ज करते हुए मैच को अपने नाम किया. दुनिया के 122 वें नंबर के नागल का सामना अब यूएस ओपन के दूसरे दौर में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम या स्पेन के जामे मुनार से होगा.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2020: बायो सिक्योर बबल को लेकर विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात
CSK के दो खिलाड़ियों समेत 13 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है निगेटिव, CEO ने दिया ये बड़ा बयान