US Open 2020: यूएस ओपन 2020 के पुरुष सिंगल मुकाबलों में भारत की उम्मीद खत्म हो गई है. यूएस ओपन का पहला राउंड जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल को दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे राउंड में सुमित नागल का मुकाबला दुनिया के तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डोमोनिक थीम से था.


गुरुवार देर रात खेले गए मैच में थीम ने सुमित नागल को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-2 से मात दी. थीम इस जीत के साथ ही तीसरे राउंड में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं. बता दें कि गुरुवार को थीम अपना जम्मदिन भी मना रहे थे और वह इस खास दिन पर खुद को जीत का तोहफा देने में कामयाब रहे.


पहला राउंड जीतकर नागल ने रचा इतिहास


सुमित नागल ने हालांकि पहला राउंड जीतकर ही इतिहास रच दिया था. सात साल बाद नागल भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जो कि किसी ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में पहुंचे. 2013 में सोमदेव देववर्मन ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में पहुचे थे.


सुमित नागल की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 124 है. अपने पहले मैच में नागल ने अमेरिका के ब्रैडनी क्लान को मात दी थी. सुमित नागल ने ब्रैडनी क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया.


कौन हैं सुमित नागल


सुमित नागल का संबंध दिल्ली एनसीआर से है. सुमित नागल ने भारत के टेनिस स्टार रहे महेश भूपति की एकेडमी से ट्रेनिंग की है. 2015 में नागल पहली बार उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने जूनियर विबंलडन डबल्स का खिताब अपने नाम किया. सुमित नागल पिछले साल यूएस ओपन के पहले राउंड में रोजर फेडरर के हाथों हारकर बाहर हो गए थे.


IPL के 13वें सीजन को लेकर आज आएगी अहम खबर, सौरव गांगुली ने किया है यह एलान