आमतौर पर फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ, सेल्फी या जर्सी की मांगते रहते हैं. सोशल मीडिया के दौर में ये तो किसी पोस्ट पर फेवरिट खिलाड़ी से एक जवाब की इच्छा भी फैंस रखते हैं, लेकिन कोरोनावायरस के इस दौर में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के सामने एक फैन ने कुछ अलग ही मांग रख दी, जिससे खुद कप्तान हैरान हो गए.


दुनियाभर में कोरोनावायरस के कारण कोई भी स्पोर्ट नहीं खेला जा रहा है. लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. भारत में भी स्थिति अलग नहीं है और केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है. ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी वक्त बिता रहे हैं, जिसके कारण उनके फैंस को उनसे जुड़ने का मौका मिल रहा है. हालांकि भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के एक फैन के अजीबो-गरीब कर दी, जिसके बारे में छेत्री ने अपने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की.


छेत्री ने इसके साथ लिखा, “जर्सी नहीं, फोटो पर ऑटोग्राफ नहीं, पोस्ट पर रिप्लाय नहीं, पड़ोसी के बेटे के कुत्ते को विश करते हुए वीडियो भी नहीं. ये शख्स ऐसा है, जिनकी प्राथमिकता बिल्कुल साफ है और उसको देखते हुए मैं इस मांग पर विचार करने पर मजबूर हूं.” दरअसल, एक फैन ने छेत्री के अकाउंट पर डाइरेक्ट मैसेज के जरिए उनसे नेटफ्लिक्स का पासवर्ड मांग दिया. फैन ने लिखा, “छेत्री भाई, मुझे नेटफ्लिक्स की यूजर आईडी और पासवर्ड दे दीजिए. लॉकडाउन के बाद पासवर्ड बदल लेना.”


लॉकडाउन के कारण देशभर में थियेटर बंद हैं और इन दिनों नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार जैसे ऑनलाइन कंटेंट प्लेफॉर्म पर लोग ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. ऐसे में इस फैन की मांग से ट्विटर यूजर भी काफी प्रभावित हुए और कहा कि ऐसे मौके पर ये सबसे अच्छी मांग है.


भारत के सबसे सफल फुटबॉलर और करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री भी फिलहाल बाकी खिलाड़ियों की तरह घर पर ही अपना वक्त बिता रहे हैं. हालांकि छेत्री लगातार अपनी फिटनेस पर काम करते रहते हैं और उससे जुड़े वीडियो अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हैं.


ये भी पढ़ें


क्रिकेट न खेल पाने के कारण बेचैन रोहित, बताया किस चीज का है सबसे ज्यादा इंतजार