Sunil Chhetri Retirement: सुनील छेत्री ने प्रोफेशनल लेवल पर भारत के लिए पहला मैच अंडर-20 टीम का हिस्सा रहते साल 2004 में खेला था. वो उसके बाद 2007 में भारत की सीनियर टीम में आए और लंबे समय बाद टीम के कप्तान भी बने. वे आखिरकार अब फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर्स में कुवैत के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं, जिसके बाद छेत्री फुटबॉल को अलविदा कह देंगे. इस बीच उनकी लव लाइफ भी काफी रोमांटिक रही क्योंकि वो अपने कोच की बेटी से प्यार कर बैठे थे.
कोच की बेटी से प्यार
सुनील छेत्री साल 2002-2005 तक मोहन बागान के लिए खेले और उस समय सुब्रता भट्टाचार्या इस क्लब के कोच हुआ करते थे. उन दिनों सुनील, कोच भट्टाचार्या की बेटी को दिल दे बैठे, जिसका नाम सोनम है. भारतीय कप्तान खुद बताते हैं कि उन्हें सोनम का इर्दगिर्द होना बहुत अच्छा लगता था और हमेशा उनके दिमाग में सोनम के ही ख्याल आया करते थे. छेत्री की उन दिनों उम्र 18 साल थी, वहीं सोनम केवल 15 साल की थीं. सुनील छेत्री बता चुके हैं कि, "सोनम ने अपने पिता के फोन से मेरा नंबर चुराया और मैसेज करते हुए बताया कि वो मेरी फैन है और मुझसे मिलना चाहती है. लेकिन मुझे कोई आइडिया नहीं था कि दूसरे छोर से कौन मैसेज कर रहा है."
'जाओ और पढ़ाई करो'
सुनील छेत्री को कोई आइडिया नहीं था कि वे किससे बात कर रहे हैं, फिर भी किसी कारण से दोनों ने मैसेज के जरिए बातचीत जारी रखी. मगर सोनम की पहचान तब उनके सामने आई, जब कोच सुब्रता भट्टाचार्या का फोन टूट गया और उन्होंने फोन ठीक करने के लिए सुनील को दे दिया था. सुनील बताते हैं कि वे जब कोच का फोन ठीक कर रहे थे तभी उस पर कॉल आया और स्क्रीन पर नंबर उन्हें जाना पहचाना लगा. यह जानकर सुनील गुस्से से लाल हो गए थे. दरअसल जब सुनील छेत्री और सोनम की पहली मुलाकात हुई, तब भारतीय फुटबॉलर ने अपनी फ्यूचर वाइफ से कहा कि वह अभी बच्ची है और बेहतर होगा कि पढ़ाई पर ध्यान लगाए.
सोनम से नाता तोड़ने की कही बात
सुनील छेत्री को डर था कि अगर कोच ने उन्हें अपनी बेटी से बात करते हुए पकड़ लिया तो वे उनका करियर खत्म कर देंगे. इस कारण सुनील ने सोनम से पूरी तरह नाता तोड़ने की बात कह डाली थी. उन्हें बिना बात किए कुछ महीने बीत चुके थे, लेकिन सोनम का ख्याल सुनील के दिल और दिमाग से बाहर जाने को तैयार नहीं था. इसलिए सुनील ने एक दिन सोनम को मैसेज किया और दोनों ने बातचीत जारी रखी.
कोच के सामने रखा शादी का प्रपोज़ल
काफी समय तक सोनम को डेट करने के बाद जब सुनील छेत्री को लगा कि वे शादी के लिए तैयार हैं तब उन्होंने कोच से उनकी बेटी का हाथ मांगा था. आखिरकार कई साल तक डेटिंग के बाद उन्होंने 4 दिसंबर, 2017 के दिन शादी रचाई. वहीं करीब 6 साल बाद अगस्त 2023 में उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया, जिसका नाम ध्रुव है.
यह भी पढ़ें: