Sunil Chhetri Suggestions to Indian Footballers: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) से मिली निलंबन की धमकी पर भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) का बयान सामने आया है. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को इस मामले पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की सलाह दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उन्हें केवल मैदान पर अपने प्रदर्शन को बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए.


इस महीने की शुरुआत में FIFA ने AIFF को निलंबित करने और इससे अक्टूबर में महिला अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार छीनने की धमकी दी थी. तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण AIFF को यह धमकी मिली थी. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने AIFF में अनियमितताओं देखते हुए चुनाव कराने का निर्देश दिया था. इसी के बाद FIFA ने यह चेतावनी जारी की थी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गयी प्रशासकों की समिति (CoA) ने चुनावी प्रक्रिया शुरू भी कर दी है. चुनाव 28 अगस्त को होने हैं.


इस पूरे मामले पर सुनील छेत्री ने साथी खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए कहा, 'मेरी सलाह है कि इस पर ज्यादा ध्यान मत लगाओ क्योंकि यह आपके नियत्रंण से बाहर की बात है. जो भी अधिकारी इसमें शामिल हैं, वह इस पूरे मामले को अच्छे से सुलझाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. सभी अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं. जहां तक खिलाड़ियों का सवाल है तो हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम अपना काम ठीक तरीके से करें. यानी खुद को और बेहतर खिलाड़ी बनाएं. जब भी आपको अपने क्लब या अपने देश के प्रतिनिधित्व का मौका मिले तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो.' छेत्री ने नये सत्र की तैयारियों पर उनके क्लब बेंगलुरू एफसी द्वारा आयोजित वर्चुअल मीडिया बातचीत के दौरान यह बातें कही.


छेत्री ने यह भी कहा कि AIFF में सभी लोग हर संभव तरीके से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं ताकि नतीजा हमारे हक में रहे. बता दें कि भारत को 11 से 30 अक्टूबर तक FIFA महिला अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी करना है.


यह भी पढ़ें...


Ballon d'Or: 17 साल में पहली बार बेलोन डी'ओर अवॉर्ड का नॉमिनेशन चूके लियोनल मेसी, अब इनमें से चुना जाएगा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर


US Open 2022: कोविड वैक्सीन के विरोध में नोवाक जोकोविच ने गंवाया एक और ग्रैंड स्लैम, यूएस ओपन से हुए बाहर