भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 27 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा को टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच में जगह नहीं मिली है. रोहित शर्मा ने चोट की वजह से आईपीएल में मुंबई की तरफ से पिछले दो मैच नहीं खेले हैं. हालांकि कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनकी टीम में वापसी हो सकती है. मुंबई इंडियंस ने हिटमैन का प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर डाला है जिसमें वह लंबे छक्के जड़ते नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को नहीं चुने पर बहस छिड़ गई है. कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इशारों-इशारों में रोहित शर्मा को नहीं चुने जाने पर सवाल उठाया है. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गावस्कर ने कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं लेकिन मुझे मुंबई इंडियंस के नेट्स पर रोहित शर्मा को प्रैक्टिस करते हुए दिखाया गया. इसलिए मुझे नहीं पता कि यह किस तरह की चोट है. क्योंकि अगर चोट गंभीर होती वो पैड पहनकर नेट्स पर में नहीं आते. हम एक ऐसे दौरे के बारे में बात कर रहे हैं जो नवंबर के अंत में टी-20 और एकदिवसीय मैचों के साथ शुरू होगा, लेकिन टेस्ट मैच 17 दिसंबर से शुरू होने वाले हैं, जिसमें डेढ़ महीने का समय है. अगर वह मुंबई इंडियंस के लिए नेट्स में अभ्यास कर रहे हैं तो ईमानदारी से मुझे नहीं पता कि यह किस तरह की चोट है.
मयंक अग्रवाल के बारे में ये कहा
गावस्कर ने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से थोड़ी पारदर्शिता और थोड़े खुलेपन से सभी को मदद मिल जाती कि असल में रोहित शर्मा को हुआ क्या है. भारतीय क्रिकेट फैंस इस चीज को जानने के हकदार हैं. मैं फ्रेंचाइजी को समझता हूं. वे खेल को जीतने की कोशिश कर रहे हैं और विपक्ष को कोई मनोवैज्ञानिक लाभ नहीं देना चाहते हैं लेकिन हम भारतीय टीम के बारे में बात कर रहे हैं. उदाहरण के लिए मयंक अग्रवाल भी नहीं खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों यह जानना चाहिए कि उनके दो प्रमुख खिलाड़ियों के साथ क्या हो रहा है.'
बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी पिछले दो मैच से टीम का हिस्सा नहीं है. इसके बावजूद अग्रवाल को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टी-20, टेस्ट और वनडे के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है.
IPL 2020: नाबाद 66 रनों की पारी खेलने के बाद इमोशनल हुए मनदीप, कहा- पापा हमेशा चाहते थे नॉटआउट रहूं