पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया का रुख बदलकर रख दिया है क्योंकि दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी के कारण क्रिकेटर्स अब लगातार सोशल मीडिया पर आ रहे हैं और लाइव सेशन कर रहे हैं. इसमें कई अपने शुरूआती दिनों तो वहीं कई दूसरे विषयों पर बात करते हैं. कुछ इसी तरह भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी एक किस्सा सुनाया. गावस्कर ने कहा कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए अजीत वाडेकर के पैड के साथ बल्लेबाजी की थी.
गावस्कर ने बताया कि श्रीलंका में इंटरयूनिवर्सिटी टूर्नामेंट खेला था और वहां तिहरा शतक बनाया था जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. हालांकि जब वह श्रीलंका से वापस आए तो मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम में से वह अपनी जगह खो बैठे.
गावस्कर ने अनअकेडमी एप पर वीडियो चैट में कहा, "मैं श्रीलंका में था इसलिए मैं एक रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल पाया और किसी और ने रन कर दिए थे तो मेरे लिए जगह नहीं थी." उन्होंने कहा, "मैच की सुबह मैं 12वां खिलाड़ी था, तभी हमारे कप्तान अजीत वाडेकर चोटिल हो गए. यह टॉस से पहले हुआ था और मैं फिर उनकी जगह आया."
पूर्व कप्तान ने कहा, "अभी तो सभी लोग बड़ा किट बैग रखते हैं, लेकिन उस समय हमारे पास छोटे-छोटे किट बैग हुआ करते थे जिनमें हम अपने जूते, मोजे और कुछ कपड़े रखा करते थे. इसलिए मेरे पास पैड और ग्ल्व्स नहीं थे."
उन्होंने कहा, "मैंने अपनी मां को फोन किया और उनसे कहा कि मेरे पैड ले आइए. उस समय पता नहीं था कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे या नहीं. हमने पहले बल्लेबाजी की और मैंने वाडेकर के पैड पहने."