RECORD: सुनील नारायण ने लगाया IPL इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक
अंत में कप्तान गौतम गंभीर ने, ग्रैंडहोम के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुनील नारायण ने कुल 17 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 54 रन बनाए. जबकि लिन ने 22 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों के साथ 50 रनों की पारी खेली.
लिन ने महज़ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
सुनील के अलावा चोट से लंबे समय बाद वापसी करने वाले क्रिस लिन ने भी अपने बल्ले के तूफान से आरसीबी की टीम को एकतरफा हार की तरफ धकेल दिया.
इससे पहले यूसुफ पठान ने भी 15 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया था.
सुनील ने महज़ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो कि यूसुफ पठान के साथ आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक है.
सुनील नारायण ने आज ऐसी आतिशी पारी खेली कि आईपीएल इतिहास में अर्धशतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया.
सुनील नारायण और क्रिस लिन ने अपनी टीम को ऐसी आतिशी शुरूआत दी कि दोनों बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले के महज़ 6 ओवरों में 105 रन जोड़ डाले.
सुनील नारायण और क्रिस लिन की आतिशी पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीता बड़ा मैच. सौजन्य: IPL(BCCI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -