रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के लिए युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल से उम्मीदें होंगी. आरसीबी आज अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी. आरसीबी की टीम में कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, आरोन फिंच, पार्थिव पटेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. इनके बीच सभी की नजरें 20 वर्षीय कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल पर रहेंगी. पिछले एक साल में देवदत्त ने घरेलू क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में 600 से ज्यादा रन
पिछले साल कर्नाटक ने देवदत्त के दम पर विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. देवदत्त ने सिर्फ 11 मैचों में 609 रन बनाए थे. इसमें 2 शतक और पांच अर्धशतक शामिल था. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और और कोच माइक हेसन दोनों उससे प्रभावित हैं.
IPL 2020: सुपर ओवर में रोमांचक जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, चोटिल हुए अश्विन
टी-20 में है 178 का स्ट्राइक रेट
कर्नाटक के इस खब्बू बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाए थे. इस टी-20 टूर्नामेंट में देवदत्त ने 12 मैचों में 548 रन जड़े थे. उनका स्ट्राइक रेट 178 से ऊपर रहा जबकि औसत 64 से ज्यादा है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ा था.
आरोन फिंच के साथ कर सकते हैं ओपनिंग
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच के साथ देवदत्त पडीक्कल ओपनिंग करने उतर सकते हैं. कप्तान विराट कोहली विकेटकीपर पार्थिक पटेल की पडीक्कल को प्लेइंग इलेवन में रख सकते हैं. वहीं एबी डिविलियर्स विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं.
IPL 2020: क्या अंपायर के गलत फैसले से हारा किंग्स इलेवन पंजाब, शार्ट रन डिसिजन से छिड़ा विवाद
दोनों टीमों में धाकड़ खिलाड़ी मौजूद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जहां डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, राशिद खान, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, आरोन फिंच, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं. दोनों ही टीमों में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संयोजन है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल.
सुपर ओवर में किंग्स इलेवन के हाथ से फिसली जीत, जानें कब-कब IPL में हुआ Super Over