नई दिल्ली/इंदौर: अपने दूसरे घरेलू मैदान पर खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को आठ विकेट से हरा दिया. बैंग्लोर से मिले 149 रनों के औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने हाशिम अमला (नाबाद 58) और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 43) की सधी हुई पारियों के दम पर 33 गेंद शेष रहते 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.


पंजाब की इस आसान जीत की असल नींव रखी पंजाब टीम के गेंदबाज़ों ने. जिन्होंने एबी डीविलियर्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ी क्रम को अपनी गेंदों पर बांधे रखा. लेकिन मुकाबले में एक टर्निंग पॉइंट पंजाब की गेंदबाज़ी के दौरान एक शानदार कैच भी रहा.

जी हां पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर मंदीप सिंह ने एक शॉट खेला जो गेंद सीधे बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बाउंड्री लाइन की तरफ गया लेकिन विकेटकीपर रिद्धीमन साहा के शानदार विकेटकीपिंग कौशल ने इस कैच को लपककर फील्डिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया.

साहा गेंद का पीछा करते हुए लगभग बाउंड्री लाइन के पास पहुंचे और गेंद को बिल्कुल सही तरह से जज करते हुए उन्होंने हवा में उछलकर ये शानदार कैच लपक लिया.

जिस वक्त साहा ने ये कैच लपका उस वक्त एबी डीविलियर्स और मंदीप सिंह के बीच 46 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी थी लेकिन इस विकेट की वजह से एक नया बल्लेबाज़ मैदान पर आया और एबीडी और बिन्नी को मैदान पर जमने के लिए कुछ और ओवर संभलकर खेलना पड़ा.

अगर पारी 14वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट नहीं गिरता तो आरसीबी का स्कोर 148 की बजाए 170 रनों के आस-पास हो सकता था लेकिन साहा ने शानदार कैच लपक मुकाबले में अहम रोल अदा किया.