नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान वाइखोम सूरज लता देवी ने अपने पति और पूर्व हॉकी खिलाड़ी शांताकुमार के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है. इस बात की जानकारी खुद सूरज लता देवी ने दी है. सुरज लत्ता देवी ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाने के साथ ही तलाक के लिए भी अर्जी दी है.
उन्होंने कहा, ''सोमवार को तलाक की अर्जी देने के दो दिन बाद मैंने अपने पति और पूर्व हॉकी खिलाड़ी शांताकुमार के घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है.'' सूरज लता देवी का आरोप है कि उनके पति शांता कुमार ने 8 नवंबर 2019 को कपूरथला में एक टूर्नामेंट के दौरान मारपीट की.
अर्जुन अवॉर्ड विजेता खिलाड़ी ने कहा, ''मैं 7 नवंबर से 13 नवंबर 2019 के बीच हुए ऑल इंडिया टूर्नामेंट के दौरान सिलेक्टर थी. 8 नवंबर की रात को मेरे पति नशे में आए और उन्होंने मेरे साथ मारपीट करने के साथ दहेज की मांगी की.''
उन्होंने आगे कहा, ''हमारी शादी 15 साल पहले हुई. शादी के बाद से मेरे पति शांताकुमार मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं. शांताकुमार दहेज की मांग भी करते रहते हैं.'' इसके साथ ही सूरज लता देवी ने अपने पास घरेलू हिंसा के सबूत होने का दावा भी किया है. सूरज लता ने कहा, ''मेरे पास मारपीट की घटना के फोटोग्राफ हैं. इस घटना के गवाह भी मौजूद हैं, इसलिए उनके इस मामले में बचने की कोई संभावना नहीं है.
पूर्व हॉकी खिलाड़ी ने दावा किया है कि उनके पति उन्हें अपने माता-पिता से बात भी नहीं करने देते. उन्होंने कहा, ''मेरे पति ने मुझे कभी अपने माता-पिता, बहन, भाई और दोस्तों से बात नहीं करने दी. बच्चों की छुट्टियों के दौरान मेरे पति मुझे अपने घर भी नहीं जाने देते.''
सूरज लता देवी ने कहा है कि अब वह अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अलग रहना चाहती हैं. इस मामले पर अब तक शांताकुमार ने कोई बयान नहीं दिया है.
सचिन तेंदुलकर का गलत नाम लेने पर ट्रंप हुए ट्रोल, ICC ने ऐसे उड़ाया मजाक