नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. लगभग चार महीने के ब्रेक के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अगले महीने पाकिस्तान भी इंग्लैंड के साथ टेस्ट और टी-20 सीरीज़ खेलेगा. दुनियाभर की ज्यादातर टीमों ने जहां क्रिकेट के मैदान पर अभ्यास शुरू कर दिया है, वहीं भारतीय खिलाड़ी अब भी अपने-अपने घर पर ही वक्त बिता रहे हैं. इस बीच सुरेश रैना और ऋषभ पंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और जमकर नेट्स पर अभ्यास किया. इससे पहले तेज़ गेंदबाज़ शमी भी अपने फॉर्म हाउस में नेट्स पर गेंदबाज़ी करते दिखे थे.


गाजियाबाद में रैना और पंत ने किया अभ्यास


भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने आधिकारिक तौर पर अभी अभ्यास शुरू नहीं किया है, लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सुरेश रैना और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत गाजियाबाद में नेट्स पर अभ्यास करते दिखे. रैना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अभ्यास का वीडियो भी शेयर किया. 33 साल के रैना ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'कड़ी मेहनत करो, कभी हार न मानों और फल पाओ.'






2018 से टीम से बाहर चल रहे हैं रैना


गौरतलब है कि सीमित ओवर के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ रैना 2018 इंग्लैंड दौरे के बाद से टीम से बाहर हैं. हालांकि, रैना को अब भी उम्मीद है कि वह टीम में वापसी कर सकते हैं. इससे पहले रैना ने कहा था कि वह आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी करना चाहेंगे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह लीग अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. रैना के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी नेट्स पर पसीना बहाते दिखे. हाल ही में रैना ने पंत की जमकर तारीफ की थी और उन्हें प्रतिभावान खिलाड़ी कहा था. पंत तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं और उन्हें धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है.


यह भी पढ़ें- 


भारत को 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल जिताने पर बोले कैफ- उस दिन लगा कि मैं अमिताभ बच्चन हूं


अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा- मैं तभी शादी करूंगा जब मेरी टीम वर्ल्ड कप जीतेगी