नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स अगर आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करती आई है तो इसके पीछे टीम के टॉप ऑर्डर का शानदार प्रदर्शन है. चेन्नई का बैटिंग लाइनअप हमेशा से ही शानदार रहा है. लिस्ट में कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिसमें सबसे बड़ा नाम मैथ्यू हेडन का है. साल 2010 में हेडन चर्चा में थे, कारण था उनका अलग तरह का बल्ले से खेलना. इस बल्ले का नाम था मोंगूज बैट.
हेडन के इस बल्ले की खास बात थी छोटा हैंडल और नीचे से मोटा. हेडन ने इसी बल्ले से 43 गेंदों में 93 रनों की पारी खेल दी थी वो भी दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ. चेन्नई ये मैच आसानी से जीत गया था. अब हेडन के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने इस इनिंग्स को अपने आईपीएल के बेस्ट मोमेंट में शामिल किया है. रैना ने कहा है कि मोंगूज के इस बल्ले से हेडन की पारी अभी तक की बेस्ट पारी है. रैना ने इसे #MyIPLmoment के तौर पर याद किया.
रैना ने कहा कि, 'दिल्ली के खिलाफ आपने जबरदस्त पारी खेली थी जहां आपने 93 रन बनाए थे. विकेट टर्न लेने के बावजूद आप मोंगूज बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे.दिल्ली ने 185-190 रन बनाए थे. हम दोनों की उस मुकाबले में शानदार साझेदारी हुई थी. मैं उस मैच में कप्तानी कर रहा था और मैंने 49 रन बनाए थे. आपने हमें भरोसा दिलाया कि हम वो मैच जीत सकते हैं. मेरे पास अब भी आपका वो मोंगूज बैट है जिस पर आपने ऑटोग्राफ भी दिया है. उम्मीद है कि आपको वो ऑटोग्राफ याद होगा.'
कोरोना के कारण आईपीएल अब रद्द हो चुका है. हालांकि यहां ऑफिशियली एलान करना बाकी है लेकिन पहले 29 मार्च से टाल कर 15 और फिर अब और लॉकडाउन को बढ़ता हुआ देख ये सीजन अब खत्म होने की कगार पर है.