नई दिल्ली: पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक बार फिर टीम में शामिल होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा है कि अभी भी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट के दौरान उन्होंने ये बात कही.


सुरेश रैना ने कहा, "घुटने की चोट से उबरने के बाद मैं अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहा हूं और मैंने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है. मैं टीम इंडिया में दोबारा शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है." रैना ने ये भी बताया कि उनके बुरे वक्त में कई बड़े खिलाड़ियों ने उनका साथ दिया है.


इस चैट में रोहित शर्मा ने कहा कि सुरेश रैना को टीम इंडिया में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा, "हमनें तुम्हें टीम में दोबारा शामिल होने के लिए कई बार बात की है, लेकिन टीम का चयन हमारे हाथ में नहीं है." रोहित ने कहा हमें हमेशा कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए.


वहीं दोनों खिलाड़ियों ने अपने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को लेकर भी बात की. दोनों ने अपने अनुभव भी साझा किए. रैना ने रोहित शर्मा को बताया कि धोनी उन पर कितना विश्वास करते थे. इसी वजह से वे उन्हें मिडिल ऑर्डर से ओपन कराने लगे. इसके बाद ही उन्होंने तीन दोहरे शतक जमाए.


इस लाइव चैट में दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के अपने शुरुआती दिनों को याद किया. रोहित शर्मा ने कहा, "जब मैं 2007 में टीम में शामिल हुआ था तो मुझे टीम का माहौल स्कूल जैसा लगा. टीम में कई सारे सीनियर खिलाड़ी थे." रोहित ने कहा, मुझे युवराज सिंह से शुरुआत में थोड़ा डर सा लगता था. मैं उनके ज्यादा करीब नहीं था लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया. वे काफी सपोर्टिव हैं और कई मौकों पर उन्होंने मुझे कंफर्टेबल फील कराया."


ये भी पढ़ें


लॉकडाउन में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए मिल सकती है राहत, खेल मंत्री ने दिलाया भरोसा

डेविड वार्नर की नज़रें 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप पर, कहा- एकदम फिट महसूस कर रहा हूं