IPL 2020: सुरेश रैना ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, क्रिकेट की वापसी पर कही ये बड़ी बात
ICC के टी20 वर्ल्ड कप स्थगित करने से IPL 2020 का रास्ता साफ हो गया. 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में इस लीग का आयोजन होगा.
![IPL 2020: सुरेश रैना ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, क्रिकेट की वापसी पर कही ये बड़ी बात suresh raina said Walking into the weekend dreaming when we can play again on the field IPL 2020: सुरेश रैना ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, क्रिकेट की वापसी पर कही ये बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/26171832/raina.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ICC के टी20 वर्ल्ड स्थगित करने के साथ ही IPL 2020 के आयोजन का रास्ता साफ हो गया. इस साल यह लीग 19 सितंबर से 8 नंबर के बीच खेली जाएगी. इस खबर से क्रिकेट फैंस के साथ-साथ आईपीएल में खेलने वाले क्रिकेटर भी बहुत खुश हैं. इन्हीं में से एक क्रिकेटर सुरेश रैना ने IPL की तारीखों के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर खुशी जताई है.
गाजियाबाद में प्रैक्टिस कर रहे हैं रैना
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रैना वर्तमान में गाजियाबाद में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. रैना के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी गाजियाबाद में प्रैक्टिस कर रहे हैं. इससे पहले पीयुष चावला और मोहम्मद शमी के साथ भी रैना को अभ्यास करते देखा गया था. नेट पर अभ्यास के बाद अपने इंस्टाग्राम पर रैना ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "वीकेंड में घूमना, जब हम फिर से मैदान पर खेल सकते हैं तो यह सपना देखने जैसा है. वीकेंड की तैयारियों के साथ तैयार."
View this post on Instagram
IPL में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं रैना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरेश रैना IPL में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. रैना के नाम इस लीग में 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5,368 रन हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं. कोहली के नाम आईपीएल में 5,412 रन हैं.
यूएई में खेला जाएगा आईपीएल 2020
आईपीएल 2020 का आयोजन संभवत: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 08 नवंबर के बीच होना तय माना जा रहा है. हालांकि, इसका आधिकारिक एलान आईपीएल काउंसिल की बैठक के बाद ही होगा.
यह भी पढ़ें-
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कार्लोस ब्राथवेट बोले- इंग्लैंड के अगले कप्तान बन सकते हैं जोफ्रा आर्चर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)