नई दिल्ली: गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन सुशील कुमार ने भारत को कुश्ती में गोल्ड मेडल दिलाया. इसी गोल्ड मेडल के साथ सुशील ने राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगा दी. आपको बता दें कि सुशील कुमार की तैयरियों और चयन को लेकर काफी विवाद हुआ था तो वहीं उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल उठने लगे थे. जीत के बाद सुशील कुमार ने अपने अंदाज में ही जवाब दिया सुशील ने कहा, ' वो भी एक दौर था और यह भी एक दौर है .’


ओलंपिक में दिला चुके हैं भारत को मेडल


दो बार के ओलंपिक पदकधारी और भारत के सबसे सफल पहलवान सुशील ने स्वर्ण पदक जीतने के लिये आज मैट पर महज 10 मिनट बिताये. उनके चयन को लेकर काफी विवाद हुआ था जिसमें प्रतिद्वंद्वी पहलवान ने चयन ट्रायल के दौरान उनके समर्थकों द्वारा हिंसा करने का आरोप भी लगाया था. लेकिन सुशील के इस प्रदर्शन ने उन सभी को करारा जवाब दिया है.


सुशील करीब दो घंटे तक किसी न किसी बहाने से मीडिया को टालते रहे , उन्होंने कहा , ‘‘ मैं पुरानी बातों को याद नहीं रखता क्योंकि वो पुराने दिन वापस नहीं आते. आज जो मैंने पदक जीता है , वो कल नहीं होगा. वह भी एक दौर था और यह भी एक दौर है. ’’


ट्रायल्स के दौरान समर्थकों ने किया था हंगामा


दिल्ली में हुए ट्रायल्स के दौरान उनके समर्थकों की उनके प्रतिद्वंद्वी प्रवीण राणा के समर्थकों के बीच हिंसा संबंधित सवालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा , ‘‘ यह सब जिंदगी का हिस्सा है. यह अच्छा है कि लोग मुझसे इतनी उम्मीदें करते हैं. ’’


सुशील ने कहा , ‘‘ जीवन में , आप जिस क्षण घर से बाहर कदम रखते हो तो आपके लिये समस्यायें इंतजार कर रही होती हैं. कभी कभार आपको बस नहीं मिलती. अगर आपको बस मिल जाती है तो आप ट्रैफिक में फंस जाते हो. ये चीजें होती रहती हैं. ’’