Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WWE अधिकारियों से मिले सुशील कुमार, खली ने दी चेतावनी!
एक मशहूर समाचार चैनल से बाततीच में खली ने कहा, मुझे खुसी होगी अगर मेरे बाद भी कोई भारतीय पहलवान डबल्यूडबल्यूई की हिस्सा बने तो लेकिन मुझे लगता है उम्र सुशील की राह का रोढ़ा बन सकती है, हालांकि भारत के इस ओलंपिक चैंपियन को रिंग में देखना मेरे लिए खुशी की बात होगी.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखली ने कहा, 'अमेरिकन कुश्ती में इस भारतीय पहलवान के लिए अपनी अलग पहचान बना पाना बहुत ही मुश्किल होगा.'
हालांकि सुशील के इस बयान के बाद अब डबल्यूडबल्यूई के प्रतिभागी द ग्रेट खली ने सुशील को चेतावनी जारी कर दी है.
उन्होंने कहा, 'जल्द ही कुछ होगा, करीब एक महीने या इतने समय के अंदर, इसलिए हम कुछ तय करेंगे. आप केनयोन ने सुशील से पहली बार आमने-सामने बात की. वह सुशील से मिलने ओरलांडो से यहां आए हुए थे'.
उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मैं एमेच्योर कुश्ती को छोड़ रहा हूं. मैं सिर्फ अन्य जगहों को देखना चाहता हूं, क्योंकि मैं सचमुच कुश्ती खेलना जारी रखना चाहता हूं'. रमन रहेजा की कंपनी सुपर स्पोर्ट्स सुशील के व्यवसायिक मामलों को देखती है. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूडब्ल्यूई पिछले कुछ समय से भारत में विस्तार करने की योजना बना रही है और पिछले चार महीनों से सुशील से बातचीत कर रही है.
सुशील ने कहा, 'मेरी डब्ल्यूडब्ल्यूई टैलेंट डेवलपमेंट के प्रमुख से बहुत अच्छी बैठक हुई और मैं काफी विकल्प देख रहा हूं, क्योंकि मैं कुश्ती खेलना जारी रखना चाहता हूं'. यह पूछने पर कि इसका मतलब एमेच्योर कुश्ती को 'गुडबॉय' कहना होगा तो सुशील ने इससे इनकार किया.
हाल में टैलेंट डेवलपमेंट डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रमुख केनयोन सीमैन सुशील से मिलने के लिए फ्लोरिडा के ओरलांडो आए थे.
हाल में भारत के दोहरे ओलिंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार ने स्वीकार किया था कि वह वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के शीर्ष अधिकारियों से मिले थे जिसके बाद से उनके डबल्यूडबल्यूई में जाने की अफवाहें भी तेज़ हो गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -