नई दिल्ली: अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में सनसनी मचाने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने टीम सनराइजर्स हैदराबाद को अपने प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में पहुंचा दिया. इस मैच में राशिद खान ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के मैदान पर 13 रन से हराकर आईपीएल फाइनल में जगह बना ली.



हैदराबाद के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, जिन्होंने पहले बल्ले के जौहर दिखाते हुए 10 गेंद में 34 रन बनाए और बाद में अपनी फिरकी में कोलकाता के तीन मुख्य बल्लेबाजों को फंसाया. उन्होंने एक रन आउट भी किया और आखिरी ओवर में डीप मिडविकेट पर दो शानदार कैच भी लपके.





राशिद खान के इस प्रदर्शन से एक तरफ जहां उनके फैंस खुश हैं तो वहीं भारतीय फैंस ने इनके प्रदर्शन को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय से एक नई डिमांड कर दी है. भारतीय फैंस का कहना है कि राशिद खान को जल्द से जल्द भारत की नागरिकता दी जाए. इसे देखते हुए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि मैंने राशिद खान को लेकर सबके सवाल पढ़े लेकिन किसी विदेशी नागरिक को भारत की नागरिकता देने के लिए आपको सबसे गृह मंत्रालय के पास जाना होगा. आपको बता दें इसके बाद सुषमा स्वराज ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.





ऐसा पहली बार नहीं है जब क्रिकेट को लेकर सुषमा स्वराज ने कुछ कहा हो. इससे पहले भी अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा मिलने के बाद सुषमा स्वराज ने अफगानिस्तान क्रिकट टीम को बधाई दी थी.