स्वीडन के फुटबॉल फेडरेशन ने ऐलान किया है कि उनकी टीम (Sweden Football Team) रूस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के लिए प्लेऑफ मुकाबला नहीं खेलेगी. यूक्रेन (Ukraine) पर जबरदस्ती युद्ध थोपने के चलते रूस (Russia) के खिलाफ यह कदम उठाया गया है. इससे पहले पोलैंड ने भी रूस के खिलाफ वर्ल्ड कप प्लेऑफ (Play-offs) मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था. चेक गणराज्य भी फीफा से रूस के बाहर मैच कराने की मांग कर चुका है.


दुनियाभर में यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध शुरू हो गया है. रूस के इस कदम की हर ओर आलोचना हो रही है. रूस पर आर्थिक प्रतिबंध तो लगाए जा ही रहे हैं लेकिन इसके साथ अब खेलों पर भी असर दिखने लगा है. स्वीडन के फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट कार्ल-एरिक नील्सन ने एक बयान जारी कर कहा है, 'फीफा अब जो भी फैसला ले, लेकिन हम मार्च में रूस के खिलाफ नहीं खेलेंगे.' 


स्वीडन की सरकार ने भी इसके साथ एक बयान में कहा है कि वह यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के साथ बातचीत कर कोशिश करेगी कि जब तक यूक्रेन पर हमला नहीं रोका जाता तब तक खेलों में रूस का पूरी तरह बायकॉट किया जाए. स्वीडिश गवर्मेंट का कहना है कि अगर यूरोपियन यूनियन रूस के साथ खेलों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दे तो युद्ध को ज्यादा भयावह होने से बचाया जा सकता है. यूरोपियन यूनियन को रूस में होने वाले हर खेल आयोजन का बहिष्कार करना चाहिए और किसी भी रूसी खिलाड़ी को यूरोपियन यूनियन में होने वाले आयोजनों में हिस्सा नहीं लेने देना चाहिए.


यह भी पढ़ें..


Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please'


खेलों में रूस का बायकॉट शुरू, हमलावर देश के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्ले ऑफ मैच नहीं खेलेगा पोलैंड